Virat Kohli and Anushka Sharma at Mumbai Airport: कुछ देर पहले ही इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. कुछ ही मिनट बाद वह मुबंई एयरपोर्ट पर पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का के साथ स्पॉट हुए हैं.
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने 12 मई (सोमवार) को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की अनाउंसमेंट की है. सोशल मीडिया पर विराट कोहली ने लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर रिटायरमेंट की बात फैंस को बताई. इस अनाउंसमेंट के कुछ ही मिनट बाद विराट कोहली को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया है. इस दौरान वह पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ नजर आए. इस पावर कपल ने पैपराजी को देख रिएक्ट किया. नीचे देखें विराट-अनुष्का की लेटेस्ट तस्वीरें...
मुंबई एयरपोर्ट पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा कूल से आउटफिट में दिखे. दोनों का कैजुअल लुक परफेक्ट है. विराट कोहली लाइट लेमन कलर की शर्ट और व्हाइट ट्राउजर में दिखें. वहीं ऑरेंज और यलो शेड वाला कैप उनके इस लुक को और भी परफेक्ट बना रहा था. बात करें अनुष्का शर्मा की तो वो व्हाइट-पिंक कलर की शर्ट और ब्लू डेनिम जींस में नजर आईं.
विराट कोहली के फैंस उनके टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की खबर सुनकर काफी इमोशनल हो गए हैं. एक शख्स ने उनकी लेटेस्ट तस्वीरों पर लिखा है, 'आपको बहुत याद करेंगे हम विराट.' वहीं एक दूसरे शख्स ने लिखा है, 'लेजेंड लेजेंड होता है....आपकी जगह कोई नहीं ले सकता है.'
सामने आई तस्वीरों में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा काफी रिलैक्स नजर आ रहे हैं. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं.
फैंस विराट के चेहरे की इस स्माइल को खूब नोटिस कर रहे हैं. वहीं अनुष्का थोड़ी सी कन्फ्यूज सी नजर आ रही हैं. विराट और अनुष्का की इन तस्वीरों पर फैंस लगातार लाइक्स और कमेंट्स की बरसात किए जा रहे हैं.
मुंबई एयरपोर्ट पर मौजूद पैपराजी ने अनुष्का शर्मा को पोज देने के लिए रोका तो उन्होंने कुछ इस तरह से रिएक्ट किया. अमूनन अनुष्का को जल्दबाजी में ही देखा गया लेकिन आज उन्होंने काफी रिलैक्स तरीके से पैपराजी को हंसते हुए पोज दिया. कुछ ऐसा ही हाल विराट कोहली का भी था.
बता दें कि विराट कोहली के लिए पिछले कुछ दिन थोड़े भारी ही रहे हैं. पहले अवनीत कौर के लाइक वाली खबर सामने आई. उसके बाद राहुल वैद्य ने भी उन पर खूब निशाना साधा था. हालांकि विराट की लेटेस्ट तस्वीरें देखकर साफ पता चल रहा है कि उन्हें इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़