Advertisement
trendingPhotos2716236
photoDetails1hindi

Saptahik Ank Rashifal: इन जन्‍मतारीख वालों के लिए अगले 7 दिन बहुत शुभ, वजह जानकर दिल खुश हो जाएगा

Weekly Numerology Prediction 14 to 20 April 2025 : नया सप्‍ताह शुरू हो गया है और अंक राशिफल के अनुसार यह 7 दिन कुछ मूलांक वाले लोगों के लिए शानदार रहेंगे. इन लोगों को करियर में नए मौके मिलेंगे, इनकम भी बढ़ने के योग हैं.

1/10

Saptahik Ank Jyotish : अंक ज्‍योतिष में मूलांक के जरिए भविष्‍यफल बताया जाता है. मूलांक जातक की जन्‍मतारीख का जोड़ होता है. अंक ज्योतिष की गणना के जरिए जानें 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक का समय मूलांक 1 से मूलांक 9 तक के जातकों के लिए कैसा रहेगा.

मूलांक 1

2/10
मूलांक 1

कार्यक्षेत्र में उन्नति होगी आप जश्‍न के मूड में रहेंगे. हालांकि आर्थिक मामलों में सावधानी रखें, वरना जोश में होश खोकर आप अपनी जेब खाली करवा बैठेंगे. लव लाइफ में ईगो को दूर रखें. पार्टनर से मनमुटाव हो सकता है.

मूलांक 2

3/10
मूलांक 2

मूलांक 2 के जातकों के लिए यह सप्‍ताह आर्थिक लाभ देने वाला है. करियर में उन्‍नति के योग बनेंगे. आप कोई महत्‍वपूर्ण फैसला ले सकते हैं. बुजुर्गों की सेहत तंग कर सकती है.

मूलांक 3

4/10
मूलांक 3

करियर में उन्‍नति मिलने के योग बने हुए हैं. आपको कोई नया प्रोजेक्‍ट मिल सकता है. इनकम बढ़ेगी. हालांकि कोई सूचना या घटना आपको तनाव दे सकती है. लव लाइफ में कष्‍ट हो सकता है. यात्रा पर जा सकते हैं.

मूलांक 4

5/10
मूलांक 4

करियर से जुड़ा कोई अहम निर्णय ले सकते हैं. खर्च ज्‍यादा रहने से आपका बजट बिगड़ सकता है. तनाव और चिड़चिड़ापन रह सकता है. इससे आप बेचैन रह सकते हैं और ज्‍यादातर समय एकांत में बिताना पसंद करेंगे. योग, मेडिटेशन का सहारा लें.

मूलांक 5

6/10
मूलांक 5

आपको करियर में सफलता पाने के मौके मिलेंगे. आर्थिक लाभ होगा. जीवन स्‍तर बेहतर होगा. लव लाइफ में ईगो बढ़ेगा. किसी से विवाद हो सकता है.

मूलांक 6

7/10
मूलांक 6

करियर में मनमुताबिक उन्‍नति मिलने से आप प्रसन्‍न रहेंगे. आर्थिक मामलों के लिए तो यह सप्‍ताह बेहद शुभ है. लव लाइफ बेहतर करने के लिए प्रयास करें, नतीजे जल्‍द दिखेंगे. मन खुश रहेगा. निर्णय लेने में बैलेंस बनाए रखें.

मूलांक 7

8/10
मूलांक 7

आर्थिक मामलों के लिए यह सप्ताह शुभ है. आप विलासिता की चीजों पर खर्च करेंगे लेकिन इससे सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी. लव लाइफ में रोमांस रहेगा. वर्कप्‍लेस पर अपनी बात खुलकर रखें.

मूलांक 8

9/10
मूलांक 8

आप कोई काम या प्रोजेक्‍ट सफल हो सकता है. कॉमनसेंस का इस्‍तेमाल करना लाभ देगा. कई बार अंर्तआत्‍मा की आवाज सुनना अहम फैसले लेने में मदद करता है. लव लाइफ में बेचैनी रह सकती है.

मूलांक 9

10/10
मूलांक 9

जीवन में खुशियां दस्‍तक देंगी. परिजनों से सपोर्ट मिलेगा. सुख-समृद्धि बढ़ेगी. आर्थिक लाभ होने के योग हैं. करियर में निर्णय लेते समय मजबूत रहें.

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;