Jaat Box Office Collection Day 4: हिंदी सिनेमा के एक्शन हीरो सनी देओल की फिल्म 'जाट' 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में आई थी. इस फिल्म की रिलीज का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. शुरुआत में 'जाट' को फैंस और क्रिटिक्स से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला और फिल्म की शुरुआत भी कुछ धीमी रही, लेकिन वीकेंड पर इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल ही मचा दिया. तो चलिए देखते हैं रविवार को फिल्म ने क्या कमाल कर दिखाया और अब तक कितना कलेक्शन कर लिया.
सनी देओल और रणदीप हुड्डा की एक्शन फिल्म 'जाट' इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी, जिसको अब सिनेमाघरों में 4 दिन हो चुके हैं. भले ही फिल्म की शुरुआत धीमी रही हो, लेकिन फिल्म को शनिवार और रविवार का पूरा फायदा मिला. फिल्म ने अपनी रिलीज के चौथ की कमाई में पीछे 3 दिनों की कमाई को भी पीछे छोड़ते हुए बंपर कमाई की और अपने बजट का आधा कमा गई. चलिए जानते हैं 'जाट' ने रविवार के दिन कितना कलेक्शन किया.
सनी देओल की फिल्म 'जाट' को फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. हालांकि शुरुआत में फिल्म की कमाई थोड़ी धीमी थी, लेकिन अब इसमें तेजी देखी जा सकती है. फैंस को इस फिल्म में सनी का वही जबरदस्त 'गदर' वाला अवतार देखने को मिल रहा है. पहले दिन 'जाट' ने 9.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी, जो कि ठीक-ठाक मानी गई. हालांकि दूसरे दिन कमाई थोड़ी घटकर 7 करोड़ रुपये रह गई. तीसरे दिन 'जाट' ने एक बार फिर जोर पकड़ते हुए 9.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
अब फिल्म के चौथे दिन की कमाई भी सामने आ चुकी है, जो वाकई में काफी दमदार है. Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, चौथे दिन फिल्म ने करीब 14 करोड़ रुपये की कमाई की है. यानी चौथे दिन फिल्म ने पिछले 3 दिनों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए शानदार कमाई की. इस तरह पहले चार दिनों में फिल्म का टोटल कलेक्शन 40.25 करोड़ रुपये हो चुका है. उम्मीद की जा रही है कि ये आंकड़ा और भी बढ़ेगा. हालांकि, फिल्म को वीकेंड का ज्यादा फायदा मिला और अब एक बार फिर से सोमवार लौट आया है.
अगर फिल्म के बजट की बात करें तो 'जाट' को बनाने में करीब 100 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. इतने बड़े बजट की फिल्म से उम्मीदें भी ज्यादा हैं. सनी देओल की मौजूदगी और एक्शन सीन्स की वजह से ये फिल्म खास बन जाती है. साथ ही फिल्म में रणदीप हुड्डा ने विलेन का रोल प्ले कर चार चांद ही लगा दिए हैं. फिलहाल तो देखना ये है कि वीकेंड के बाद अब सोमवार से लेकर शुक्रवार तक फिल्म की कमाई पर क्या असर पड़ता है. इस बीच अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' भी दस्तक देने वाली है.
अगर 4 दिनों के कलेक्शन की बात करें तो उसको देखकर लगता है कि ये फिल्म लंबी रेस की घोड़ी है और हो सकता है अगले हफ्ते तक अपना बजट भी निकाल ले, लेकिन इस बीच रिलीज होने वाली फिल्में कमाई पर थोड़ा असर डाल सकती हैं. बता दें, इस फिल्म को मशहूर डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है. उन्होंने इससे पहले भी कई हिट फिल्में दी हैं. फिल्म में सनी और रणदीर के अलावा रेजिना कैसेंड्रा, विनीत कुमार सिंह, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू जैसे दमदार कलाकार नजर आ रहे हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़