What is Posh mum: दुनिया में कुछ जॉब को बेहद ग्लैमरस और हाईफाई सैलरीड और रुतबे वाली जॉब माना जाता है लेकिन ऐसी नौकरियों की अपनी अलग और जटिल चुनौतिया होती हैं. स्काई टेलर नाम की खूबसूरत लड़की ने अपने 17 साल के करियर की आपबीती सुनाते हुए 'पॉशमम' शब्द का यूज किया. क्या बला है ये पॉश मम आपको बताते हैं.
वर्जिन अटलांटिक की एक भूतपूर्व फ्लाइट अटेंडेंट ने बताया है कि उसने किस तरह के यात्रियों के साथ यात्रा की. स्काई टेलर नाम की अटेंडेंट ने वर्जिन के लिए 17 साल तक काम किया, लेकिन लंबी और थका देने वाली शिफ्ट ने उसकी क्या हालत कर दी इसके बारे में उसने अपनी आपबीती मीडिया के जरिए दुनिया को सुनाई है. स्काई टेलर ने कहां तग आ गई थी मैं उस नौकरी से जिसे मैंने अपनी जिंदगी के 17 साल दिए वहां ऐसे ऐसे घटिया लोगों का सामना करना पड़ता था कि मैं उस समय किसी को बता भी नहीं सकती थी.
टेलर ने कहा उसे बिना ब्रेक की कम सैलरी वाली जॉब में अनिद्रा की बीमारी का शिकार होना पड़ा. फ्लाइट में अक्सर घटिया और रसूखदार पैसेंजर्स मिल जाते थे. वो अपने सोशल मीडिया फॉलोवर्स दिखाकर धमकाते थे और पर्सनल ट्रीटमेंट देने को कहते थे.
टेलर ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि नौकरी के दौरान उन्हें फ्लाइट में 'पॉशमम' मिलती थीं ये पॉशमम वो झगड़ालू और बिना तमीज वाली महिलाएं होती थीं जो अपने बच्चों को उनके मत्थे पर पटक पर खुद मौज से आराम करतीं और ये अपेक्षा करती थीं कि उनके जिद्दी बच्चों को वो किसी ग्रैनी की तरह संभाले.
48 साल की एक्स केबिन क्रू वर्कर से मॉडल बनी टेलर ने डेली स्टार को दिए इंटरव्यू में कहा कि प्रभावशाली लोगों ने उसे सबसे ज़्यादा परेशान किया. प्रभावशाली लोगों से निपटना काफी मुश्किल हो सकता है, जहां शायद कोई उनकी शिकायत करके हमारा रिकॉर्ड खराब कर दे. हालांकि हम वैसे ही हर पैसेंजर को अच्छे से ट्रीट करते हैं लेकिन हमारे साथ ऐसी घटनाएं हुई हैं जहां हमने विकलांग या गंभीर रूप से बीमार बच्चों को बहुत प्यार से केयर के साथ उनका सफर पूरा कराया. लेकिन जिन्हें स्पेशल ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं होती उन पॉशमम ने अपने रसूख का इस्तेमाल करके हमें शर्मिंदा होने पर मजबूर किया.
टेलर ने कहा कि कई मंमियों ने और उनकी सहकर्मियों ने अपने बच्चे की जिम्मेदारी देने की कोशिश की और उनमें से कुछ ने उड़ान के दौरान अपने छोटे बच्चों को विमान के फर्श पर लिटा दिया. हमने उन्हें बच्चे को संभालने और रोकने को कहा तो वो चीखने चिल्लाने लगी और हमें हमारी औकात दिखाने की बात करने लगीं. हालांकि टेलर ने अपने कुछ अच्छे हाईप्रोफाइल पैसेंजर्स की विनम्रता की तारीफ भी की. उसने ये भी कहा कि इतने लंब करियर में एक से एक बत्तमीज पैसेंजर्स भी हमें मिले जिन्हें मैं कभी याद नहीं करना चाहती.
ट्रेन्डिंग फोटोज़