टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज इंग्लैंड दौरे पर जीत के हीरो साबित हुए. उन्होंने अपनी धारधार गेंदबाजी से दिग्गज जसप्रीत बुमराह की कमी नहीं खलने दी. सिराज साल-दर-साल बेमिसाल नजर आए हैं. सिराज के पास कुछ ऐसे अचूक हथियार हैं जिनसे बल्लेबाज चारो खाने चित नजर आते हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी गेंदबाजी की धार दिखाई और फिरंगियों को पस्त कर दिया. क्रिकेट के प्रति लगन ने उन्हें जीरो से हीरो बना दिया. आज सिराज युवाओं के लिए एक मिसाल साबित हो रहे हैं. हम सिराज की ऐसी पॉवरफुल चीजें बताने जा रहे हैं जो युवा गेंदबाजों के काम आ सकती हैं.
मोहम्मद सिराज तीनों फॉर्मेट में विरोधी टीमों के लिए काल हैं. खासकर टेस्ट क्रिकेट में सिराज की खासियत लंबे स्पेल फेंकना है. उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर सभी टेस्ट मैच खेले और लंबे-लंबे स्पेल फेंके, जिससे टीम को काफी फायदा मिला है. इसके बावजूद वह वर्कलोड की टेंशन नहीं ले रहे हैं और पूरी तरह से फिट हैं.
मोहम्मद सिराज की लगातार सटीकता भी है. उनकी स्विंग और सीम मूवमेंट से बल्लेबाज मात खा जाते हैं. वह अपनी इनस्विंगर, आउटस्विंगर, कटर और धीमी गेंदों के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा बल्लेबाज के वीक जोन पर उनकी सटीकता उन्हें खास बनाती है.
मोहम्मद सिराज का टैलेंट के साथ आत्मविश्वास भी उन्हें एक खतरनाक गेंदबाज बनाता है. सिराज ने अपने भरोसे की ताकत इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में दिखाई. उन्होंने इंग्लैंड को 5वें दिन 35 रन बनाने के लिए नाकों चने चबवा दिए और टीम इंडिया के मैच विनर साबित हुए.
सिराज टेस्ट क्रिकेट में गेंद पुरानी होने के बाद भी बल्लेबाजों को तंग करने का माद्दा रखते हैं. उनके अंदर गेंद को दोनों तरफ घुमाने की क्षमता है. सिराज की अंदर आती गेंद बल्लेबाज को पवेलियन भेजने के लिए काफी होती है. उनकी गेंदबाजी में 135 से 140 KMPH की स्पीड देखने को मिलती है.
मोहम्मद सिराज डेथ ओवर्स में भी बल्लेबाजों को तंग करने में माहिर हैं. उन्होंने आईपीएल से लेकर वनडे फॉर्मेट में भी अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया. सिराज की स्लोअर और यॉर्कर में बल्लेबाज अक्सर फंसते नजर आते हैं. उन्होंने तीनों फॉर्मेट में अपना शानदार प्रदर्शन किया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़