Advertisement

Laat Sahab Julus 

alt
शाहजहांपुर में होली मनाने का तरीका जानेंगे और देखेंगे तो आप भौचक्के रह जाएंगे। क्योंकि फूलों की होली और लाठी की होली के बारे में तो आपने खूब सुना होगा। लेकिन शाहजहांपुर में इन सबसे बेहद अलग जूते मार होली खेली जाती है। यहां एक युवक को लाट साहब को भैंस गाड़ी पर बैठाया जाता है और पूरे शहर में जूते और झाड़ू से पीटते हुए उसका जुलूस निकाला जाता है। लाट साहब जहां से गुजरता है उसके ऊपर जूता की बौछार की जाती है। खास बात यह है की लाट साहब के जुलूस की सुरक्षा में लगभग 4 हज़ार सुरक्षा कर्मियों को लगाया जाता है। यहां ऐसा अंग्रेजों और मुगल नवाबों के जुल्म का बदला लेने के लिए एक प्रतीकात्मक अंग्रेज को लाट
Mar 14,2025, 16:27 PM IST

Trending news

;