मोबाइल फोन आज के वक्त में जितना अहम है उतना ही इसे संभाकर रख पाना मुश्किल हो गया है. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे पोर्टल के बारे में बता रहे हैं जिसकी मदद से आपको अपना खोया हुआ या चोरी हुआ फोन भी कुछ मिनटों में मिल जाएगा.
Trending Photos
मोबाइल फोन हर शख्स की जरूरत बन गया है. इस एक डिवाइज ने कई कामों को आसान बना दिया है. वहीं, वक्त के साथ मोबाइल चोरी होने की वारदात भी बढ़ती जा रही है. इसके अलावा कई बार लोग अपना फोन कहीं न कहीं भूल आते हैं और उनका मोबाइल गुम हो जाता है. ऐसे में अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है. आपकी इस समस्या का हल केंद्र सरकार पहले ही निकाल चुकी है. आप ऑनलाइन पोर्टल का इस्तेमाल कर अपना मोबाइल ढूंढ सकते हैं.
CEIR सबसे बेहतरीन विकल्प
दरअसल, मोबाइल फोन चोरी होने या गुम हो जाने पर इसे ढूंढने के लिए आप सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (CEIR) की मदद ले सकते हैं. यह एक ऐसा पोर्टल है जिसकी मदद से देशभर के कई हिस्सों में लोगों को काफी मदद मिली है. इसके जरिए सबसे ज्यादा दिल्ली में मोबाइल फोन ट्रेस हुए हैं. दिल्ली में यह आंकड़ा 3.4 लाख है. बीते वर्ष सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, मोबाइल फोन ट्रेसिंग के इस पोर्टल की मदद से दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और हरियाण से कुल 211 मोबाइल फोन बरामत हुए थे.
इन स्टैप्स को फॉलो कर ढूंढे फोन
फोन चोरी होने या गुम हो जाने पर सबसे पहले आपको अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर FIR दर्ज करानी है. आप चाहें तो ऑनलाइन भी FIR करवा सकते हैं. यहां से आपको एक कंप्लेंट नंबर मिलेगा, जिसकी मदद से आप CEIR पोर्टल पर अपने फोन की शिकायत दर्ज कराएंगे. आप चाहें तो घर बैठे ही अपना मोबाइल ट्रैकिंग पर लगवा सकते हैं या इसे ब्लॉक भी करवा सकते हैं. इसके आप इन स्टैप्स को फॉलो करें-
1. सबसे पहले सारथी के ऑफिशियल पोर्टल https://sancharsaathi.gov.in/ पर विजिट करें.
2. अब आप Citizen Centric Services के ऑप्शन पर क्लिक करें.
3. इसके बाद Block Your Lost/Stolen Mobile के ऑप्शन पर जाएं.
4. अब आपके सामने CEIR पोर्टल खुलेगा. यहां आपके अपने फोन की डिटेल्स डालनी है.
5. CEIR में लेफ्ट साइड में आपको ब्लॉक स्टोलन/लॉस्ट मोबाइल का ऑप्शन दिखेगा.
6. यहां आपको अपने मोबाइल नंबर, IMEI नंबर, मोबाइल कंपनी और मॉडल जैसी जानकारी देनी होगी.
7. इसके बाद आपको बताना होगा कि आपका फोन कब, कहां और किस राज्य में खोया.
8. इसके बाद पुलिस कंप्लेंट की कॉपी और FIR की कॉपी भी अपलोड करनी होगी.
9. अब आप अपना नाम, एड्रेस और आईडी प्रूफ देकर डिक्लेरेशन पर टिक कर दें. आपका फॉर्म सब्मिल हो जाएगा.
10 लाख फोन मिले
CEIR पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने पर आपका फोन ब्लॉक कर यह ट्रेसिंग पर डाल दिया जाएग. ऐसे में जब भी आपके फोन के बारे में कोई जानकारी मिलेगी तो इस बारे में आपको जानकारी मिलती रहेगी. आपको बता दें कि अब तक इस पोर्टल की मदद से लगभग 10 लाख गुम हुए और चोरी हुए मोबाइल फोन ढूंढे जा चुके हैं.