बारिश के मौसम में कभी न कभी लोग भीग ही जाते हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा नुकसान फोन के भीग जाने पर होता है. वहीं, अपने महंगे स्मार्टफोन को बचाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते, जिस हड़बड़ी में कई बार लोग अपना ही भारी नुकसान कर बैठते हैं.
Trending Photos
बारिश का सुहाना मौसम किसे पसंद नहीं है. रिमझिम बूंदों में भीगने का अपना अलग ही मजा होता है, जिसका लोग खूब लुत्फ उठाते हैं. हालांकि, इस मौसम में गैजेट्स आपके इस मजे को किरकिरा कर देते हैं. अक्सर देखा जाता है कि लोग बारिश के मौसम में लोगों का स्मार्टफोन भीग जाता है, जिसे किसी भी खराबी से बचाने के लिए लोग हड़बड़ाहट में ऐसी-ऐसी चीजें कर देते हैं जो आपके फोन को पूरी तरह से खराब कर देती हैं.
लापरवाही बन सकती है मुसीबत
यहां फोन खराबी का मतलब है आपकी एक छोटी सी लापरवाही के कारण आपके फोन की पूरी तरह से बैंड बज जाता है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जो आपके फोन को भीगने के बाद भी सुरक्षित रखेंगे.
क्या करना चाहिए-
1. अगर आपका फोन बारिश में या किसी भी वजह से भीग जाए और इसके बावजूद यह चल रहा है तो सबसे पहले तो तुरंत अपना फोन बंद कर दें, क्योंकि ऐसा करने से आपने फोन में शॉर्ट सर्किट होने का खतरा कम हो जाता है.
2. फोन भीग जाने पर तुरंत अपने मोबाइल से बहुत सावधानी के साथ सबसे पहले तो सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड निकाल दें.
3. अब किसी मुलायम और सूखे कपडे़ की मदद से अपने फोन को अच्छी तरह हल्के हाथों से पोंछ लें.
4. ऐसा भी कहा जाता है कि फोन भीग जाने पर इसे 24 से 48 घंटों तक चावल में डालकर छोड़ दें, क्योंकि चावल नमी सोखने का काम बहुत अच्छे से करते हैं.
क्या न करें
1. अगर फोन भीगने के बाद बंद हो गया थो गलती से भी इसे ऑन करने की कोशिश न करें.
2. भीगे हुए को गलती से भी चार्जिंग पर न लगाएं.
3. फोन को सुखाने के लिए गलती से हेयर ड्रायर जैसी चीजों का इस्तेमाल न करें. इसका इस्तेमाल करने से आपका फोन के भीतर के पार्ट्स खराब हो सकते हैं.
4. फोन को धूप में भी रखने से बचना चाहिए, क्योंकि धूप की तेज किरणे फोन की बैटरी को बहुत नुकसान पहुंचाती हैं.