After Brahmos Attack Pakistan again extends NOTAM For Rahim Yar Khan airbase: भारत के हमले के 2 महीने के बाद भी पाकिस्तान अपने रहीम यार खान एयरबेस की मरम्मत नहीं कर पाया है. सोचिए भारत की Brahmos मिसाइल ने पाकिस्तान के एयरबेस पर कितनी तबाही मचाई होगी. दरअसल, पाकिस्तान ने एक बार फिर रहीम यार खान एयरबेस के लिए NOTAM (Notice to Airmen) जारी किया है.