Advertisement
trendingPhotos2529513
photoDetails1hindi

नमक के साथ आंवला खाना चाहिए या नहीं, जानें क्या है हेल्दी

सर्दियों के मौसम में आंवला का सेवन काफी किया जाता है. आंवला में विटामिन सी पाया जाता है जो कि इम्यूनिटी को बूस्ट करता है. आंवले का कई तरह से सेवन किया जाता है. इस लेख में जानते हैं कि आंवला खाने का सही तरीका क्या है. क्या आंवले को नमक के साथ खाना चाहिए. 

 

health benefits of Amla

1/5
health benefits of Amla

आंवला में एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन-सी, फाइबर, आयरन, कैल्शियम, एंटीऑक्सीडेंट्स और कार्बोहाइड्रेट्स पाए जाते हैं जो कि सर्दियों में शरीर को कई बीमारियों से बचाने में मददगार है. 

how to eat amla for hair

2/5
how to eat amla for hair

आंवला का सेवन आप नमक के साथ कर सकते हैं. कच्चा आंवला को नमक के साथ खाने से इसका खट्टापन और कैसलापन बैलेंस हो जाता है. 

 

Can we eat raw amla

3/5
Can we eat raw amla

कटोरी या कंटेनर में एक आंवला डालकर स्वादानुसार नमक डालकर इसे चाबकर खाएं, कच्चा आंवला खाने से शरीर को अधिक लाभ मिलेगा. सर्दियों में देसी आंवले का सेवन करना चाहिए. 

eating amla with salt healthy

4/5
eating amla with salt healthy

अगर आपका आंवला चबाकर नहीं खा पाते हैं तो आप रोजाना आंवला का ताजा रस निकालकर भी पी सकते हैं. इसके लिए एक आंवला को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें. इस रस में हल्का नमक मिलाकर इसका सेवन करें. 

 

Disclaimer

5/5
Disclaimer

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;