Dog Attack Video: ग्रेटर नोएडा में आवारा कुत्तों का आतंक फिर देखने को मिला है. जहां कि एक सोसायटी में 3 आवारा कुत्तों ने मिलकर एक महिला पर हमला कर दिया. कुत्तों के हमले की घटना ग्रेटर नोएडा के सेंचुरियन पार्क लोराइस सोसायटी की है. महिला किसी तरह इन तीनों कुत्तों से जान बचाकर वहां से भाग निकलती है. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.सोसायटी के लोगों ने पुलिस में आवारा कुत्तों के आतंक की शिकायत दर्ज कराई है.