F-35 Dismantled in India: जब दुनिया का सबसे एडवांस्ड और खुफिया फाइटर जेट F-35 उड़ ही न पाए तो क्या होता है? ब्रिटेन का यह कीमती हथियार पिछले कई हफ्तों से भारत के केरल में खड़ा है और अब खबर है कि इसे वापस ले जाने के लिए टुकड़ों में खोला जाएगा. इस वीडियो में हम कुछ जरूरी जानकारी आपसे साझा करेंगे और कुछ अहम सवालों के जवाब देंगे. आखिर हुआ क्या था? केरल में F-35 की इमरजेंसी लैंडिंग क्यों हुई? इस अरबों डॉलर के खुफिया जेट को भारत में टुकड़े-टुकड़े करने का सीक्रेट ऑपरेशन कैसे किया जाएगा? यह घटना अमेरिका और ब्रिटेन के लिए एक तकनीकी और कूटनीतिक सिरदर्द क्यों बन गई है? क्या भारत में F-35 को खोलने से इसकी सीक्रेट टेक्नोलॉजी लीक हो सकती है? यह मामला भारत के 'आत्मनिर्भर भारत' और Made in India डिफेंस प्रोग्राम (Tejas, AMCA) को कैसे सही साबित करता है? देखिए दुनिया के सबसे महंगे हथियार प्रोग्राम की इस बड़ी नाकामी की पूरी कहानी.