Trump vs Musk: अमेरिका की राजनीति में एक ऐसा भूचाल आया है, जिसने दो सबसे ताकतवर शख्सियतों- पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क को आमने-सामने खड़ा कर दिया है. जो दोस्ती कभी व्हाइट हाउस की ताकत थी, आज वो अमेरिका की सबसे बड़ी राजनीतिक जंग में बदल चुकी है. इस वीडियो में हम आपको गहराई से बता रहे हैं कि क्यों टूटी डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क की दोस्ती? क्या है वो 'One Big Beautiful Bill' जिसने इस विवाद को जन्म दिया? एलन मस्क की नई 'अमेरिका पार्टी' का असली मकसद क्या है? क्या मस्क की 'यूनिपार्टी' थ्योरी सही है? क्या एक टेक टाइकून अमेरिका के टू-पार्टी सिस्टम को हमेशा के लिए बदल सकता है? यह सिर्फ एक नई पार्टी का ऐलान नहीं है, यह उस दोस्ती का अंत है जो कभी अमेरिका की सबसे बड़ी ताकतों में से एक थी. ट्रंप और मस्क के बीच रिश्ते इतने बिगड़ चुके हैं कि ट्रंप ने मस्क के बिज़नेस को बंद करने और उन्हें देश से निकालने तक की धमकी दे डाली थी. नीचे देखें पूरी कहानी और जानें कि अमेरिका की राजनीति का भविष्य क्या होगा.