बिहार के सीतामढ़ी में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि अयोध्या के बाद यहां पर सबसे बड़ा धार्मिक बनेगा..128 करोड़ रुपया परिक्रमा पथ और बाकी सारी रचनाओं खर्च होगा..यहां पर परिक्रमा पथ, ज्ञान केंद्र वाटिका..धार्मिक जल स्त्रोतों का पुर्ननिर्माण..धर्मशालाएं..भोजनालय चिकित्सा सुविधा..डिजिटल के माध्यम से मां सीता के जीवन को बताने का प्रयास किया जाएगा। 3 थ्री अनुभव से हमारे युवा प्रभु राम और मां जानकी के जीवन के प्रसंगों को अच्छे से देख पाएंगे।