दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) पर इंडिगो (IndiGo) की फ्लाइट में एक पैसेंजर का पायलट को पीटने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वहीं अब खबर आ रही है कि यात्री का गुस्सा इसलिए भी भड़का क्योंकि वो फ्लाइट के उड़ान भरने में देरी होने से इसलिए भी गुस्से में आ गया क्योंकि उसका हनीमून भी खटाई में पड़ गया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि इंडिगो की एक फ्लाइट में यात्री बैठे हुए हैं और सामने से पायलट फ्लाइट के देरी से उड़ने की घोषणा कर रहा है. पायलट के बोलने के दौरान ही पीले रंग के कपड़ों में मौजूद शख्स जिसकी पहचान साहिल कटारिया के रूप में हुई है वो उठता है और गुस्से में पायलट को पंच मार देता है. इस घटना को देखकर पायलट के साथ मौजूद एयर होस्टेस रो भी पड़ती है.