Padma Awards 2024: तस्वीरों में जिन्हें आप देख रहे हैं वो कोई आम इंसान नहीं है बल्कि एक या दो नहीं.100 से ज्यादा अनाथ बच्चों के पिता के रूप में जाने जाने वाले शंकर बाबा पापलकर हैं...महाराष्ट्र के अमरावती जिले के रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता शंकर बाबा पापलकर की निस्वार्थ सेवा भाव को देखते हुए भारत सरकार ने इन्हे इस साल पद्मश्री पुरस्कार देने की घोषणा की है.