प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर लोकसभा में दिए अपने ऐतिहासिक भाषण में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा लगाए गए सभी आरोपों का बिंदुवार जवाब दिया. इस वीडियो में देखें कैसे पीएम मोदी ने राहुल गांधी के चैलेंज को स्वीकार करते हुए एक-एक आरोप की धज्जियां उड़ाईं. पीएम मोदी के करीब 2 घंटे के भाषण में बताया कि कैसे भारत ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया था और किसी भी बाहरी दबाव के आगे नहीं झुका. यह वीडियो प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के उन अंशों को दिखाता है जहां उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश नीति और राजनीतिक इच्छाशक्ति पर सरकार का पक्ष मजबूती से रखा.