US-India Trade War: डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ का जो 'आर्थिक ब्रह्मास्त्र' चलाया है, वो खुद अमेरिका के लिए एक 'बुमेरांग' कैसे बनने वाला है? SBI की एक चौंकाने वाली रिसर्च रिपोर्ट ने इस पूरी ट्रेड वॉर का गणित ही बदल दिया है. इस वीडियो में हमने डिकोड किया है: 25% टैरिफ का पूरा खेल, यह भारत और अमेरिका पर कैसे काम करेगा? अमेरिका पर असर, आम अमेरिकी परिवार पर ₹2 लाख का सालाना बोझ. 47% भारतीय दवाइयों पर निर्भरता, सप्लाई रुकी तो क्या होगा? भारत पर असर- SBI रिपोर्ट के अनुसार, "Shaken, not stirred" (झटका लगेगा, पर डिगेंगे नहीं). भारत की विविध एक्सपोर्ट बास्केट कैसे उसे बचाएगी. असली वजह क्या है? रूस से तेल खरीदने का दबाव? ट्रंप की गिरती रेटिंग? "ब्रांड इंडिया" का बढ़ता कद? यह विश्लेषण आपको बताएगा कि इस आर्थिक महाभारत का असली विजेता कौन होगा और क्यों भारत अब किसी के दबाव में नहीं आने वाला.