अचानक पीएम मोदी की तारीफ क्यों करने लगे ट्रंप? टैरिफ को लेकर कह दी बड़ी बात
Advertisement
trendingNow12699351

अचानक पीएम मोदी की तारीफ क्यों करने लगे ट्रंप? टैरिफ को लेकर कह दी बड़ी बात

Tariff war: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है. ट्रंप व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, 'वे हमारे बहुत अच्छे मित्र हैं, साथ ही उम्मीद है कि अमेरिका-भारत के बीच बहुत कुछ अच्छा होने वाला है. ट्रंप ने मोदी की तारीफ तब की है, जब वह 2 अप्रैल को पारस्परिक टैरिफ लागू करने वाले हैं.

अचानक पीएम मोदी की तारीफ क्यों करने लगे ट्रंप? टैरिफ को लेकर कह दी बड़ी बात

Tariff war: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने जबसे सत्ता की बागडोर संभाली है, तभी से पूरी दुनिया में टैरिफ वार छेड़ दी है. इस मामले में उन्होंने कई बार भारत को भी घेरा है, वहीं, अमेरिका 2 अप्रैल को पारस्परिक टैरिफ लागू करने वाला है, लेकिन उससे पहले डोनॉल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है. पत्रकारों से बातचीत के दौरान, ट्रंप ने पीएम मोदी को ‘बहुत अच्छा दोस्त’ और ‘बहुत स्मार्ट शख्स’ बताया है. ट्रंप ने उम्मीद जताई है कि भारत के साथ चल रही टैरिफ वार्ता अच्छी तरह काम करेगी.

  1. ट्रंप ने पीएम मोदी को बताया 'स्मार्ट शख्स'
  2. 2 अप्रैल से US लागू करेगा पारस्परिक टैरिफ

पीएम मोदी को बताया घनिष्ठ मित्र
व्हाइट हाउस में ट्र्ंप ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, ‘वे बहुत स्मार्ट व्यक्ति हैं और मेरे बहुत घनिष्ठ मित्र भी हैं. हाल ही में हमारी बातचीत बहुत अच्छी रही. मुझे उम्मीद है कि भारत और अमेरिका के बीच, बहुत कुछ अच्छा होने वाला है.’ ट्रंप ने आगे कहा, ‘आपके पास एक महान प्रधानमंत्री है. बता दें, पीएम मोदी फरवरी में अमेरिकी दौरे पर गए हुए थे, जहां उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात की थी. इस दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी को एक 'कठोर वार्ताकार' भी कहा था.

2 अप्रैल से टैरिफ का ऐलान
ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ उस वक्त की है, जब अमेरिका 2 अप्रैल से भारत सहित, कई देशों में पारस्परिक टैरिफ लागू करने वाला है. बता दें, शुरूआती दिनों में ट्रंप ने कई बार भारत के टैरिफ लगाने की नीतियों की आलोचना  की थी. उन्होंने भारत द्वारा अमेरिका पर लगाए जा रहे आयात शुल्क को अनुचित बताया है.

इससे पहले भी ट्रंप ने कहा था कि भारत के साथ मेरे बहुत अच्छे संबंध हैं, लेकिन भारत अमेरिका पर सबसे ज्यादा टैरिफ लगाता है. वहीं भारत को बिजनेस करने के मामले में काफी कठिन देश बताया था.

23 बिलियन डॉलर के आयत पर कटौती
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने पहले चरण में 23 बिलियन डॉलर के आयात पर, टैरिफ में कटौती की पेशकश की है.  साथ ही बादाम और क्रैनबेरी जैसे अमेरिकी कृषि उत्पादों पर भी टैरिफ कम किया है. इससे पहले भारत ने अमेरिक विस्की बोरबन पर टैरिफ कम किया था. 

भारत अमेरिका के नए टैरिफ को लेकर क्या नीति अपनाने वाला है, यह स्थिति 2 अप्रैल के बाद ही स्पष्ठ हो पाएगी. हालांकि, दोनों देशों ने 2 अप्रैल की समयसीमा करीब आते ही, टैरिफ, पारस्परिक व्यापार की नीतियों को लेकर बातचीत शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- प्रचंड रूप में आ रहा ‘सुपर सुखोई’, ‘विरूपाक्ष’ रडार और अस्त्र Mk-III के सामने आने से थर-थर कांपेगा पाकिस्तान

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

TAGS

Trending news

;