हिमाचल में जल शक्ति विभाग ने लागू किए नए पानी बिल नियम, रोजाना 1000 लीटर खर्च पर चुकाने होंगे ₹950
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2835654

हिमाचल में जल शक्ति विभाग ने लागू किए नए पानी बिल नियम, रोजाना 1000 लीटर खर्च पर चुकाने होंगे ₹950

हिमाचल के शहरी क्षेत्रों में जल शक्ति विभाग ने पानी के बिल को लेकर नया टैरिफ सिस्टम लागू कर दिया है, जिससे अब 1000 लीटर पानी रोजाना खर्च करने पर उपभोक्ताओं को ₹950 का मासिक बिल चुकाना होगा. 

 

हिमाचल में जल शक्ति विभाग ने लागू किए नए पानी बिल नियम, रोजाना 1000 लीटर खर्च पर चुकाने होंगे ₹950

Kullu News(मनीष ठाकुर): हिमाचल प्रदेश में अब जल शक्ति विभाग के द्वारा शहरी इलाकों में पानी को लेकर नए नियम लागू कर दिए गए हैं. ऐसे में 1000 लीटर रोजाना खर्च होने पर महीने का 950 रुपए बिल देना होगा. जबकि इससे अधिक पानी खर्च किया तो उपभोक्ताओं को अधिक राशि चुकानी होगी. जल शक्ति विभाग के द्वारा इस बारे अब उपभोक्ताओं को भी जागरूक किया जा रहा है. क्योंकि बीते दिनों जिला कुल्लू में पानी के बिल हजारों रुपए आने पर लोगों ने जल शक्ति विभाग के पास इसकी शिकायत भी दर्ज करवाई थी. वहीं अब लोगों ने जल शक्ति विभाग से भी आग्रह किया है कि वह पानी का बिल हर महीने जारी करें. ताकि उपभोक्ताओं को भी दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

जल शक्ति विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगर किसी उपभोक्ता के द्वारा एक दिन में साढ़े सात सौ लीटर पानी का उपयोग किया जाता है. तो उसका बिल 526 रुपये के करीब होता. अगर ग्राहक के द्वारा 1000 लीटर पानी का उपयोग किया जाता है तो हर महीने उसे 950 रुपए चुकाने होंगे. जिसमें सीवरेज के चार्ज भी शामिल रहेंगे। कुल्लू शहर में 4 हजार 800 लोगों को पानी के बिल जारी किए गए हैं. जिसमें 3534 उपभोक्ताओं के पानी का बिल 10 हजार से कम आए हैं. जबकि 2619 लोग ऐसे हैं जिनका 3 माह का बिल मात्र 3 हजार आया है. ऐसे में जल शक्ति विभाग के द्वारा भी पानी के खर्च को लेकर अब नया टैरिफ जारी किया गया है. अगर किसी व्यक्ति के घर में किराएदार रहते हैं तो उसे अब अधिक पानी खर्च करने पर अधिक राशि देनी होगी.

नगर परिषद कुल्लू के वार्ड नंबर 8 की पार्षद शालिनी राय भारद्वाज ने बताया कि लोगों को जब पानी के बिल अधिक आए  तो लोगों ने इस बारे उनके साथ भी चर्चा की. ऐसे में उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ भी चर्चा की है. वहीं उन्होंने जल शक्ति विभाग से भी आग्रह किया है कि पानी का बिल हर महीने जारी किया जाए। ताकि लोगों पर आर्थिक रूप से बोझ न पड़े .शालिनी राय का कहना है कि कई बार जल शक्ति विभाग के द्वारा 3 माह से लेकर 6 माह तक के बिल ग्राहकों को भेजे जाते हैं और इसकी राशि अधिक होने से ग्राहकों को भी परेशानी उठानी पड़ती है. ऐसे में जल शक्ति विभाग के द्वारा हर महीने पानी का बिल जारी किया जाना चाहिए.

वहीं जल शक्ति विभाग कुल्लू के अधीक्षण अभियंता अमित ने बताया कि जल शक्ति विभाग के द्वारा पानी के बिल को लेकर नया टैरिफ जारी किया गया है. अगर व्यक्ति एक दिन में 1000 लीटर पानी का उपयोग करता है. तो उसका महीने का बिल 950 रुपए होगा. अगर इससे ज्यादा पानी खर्च किया जाए. तो बिल की राशि में भी बढ़ोतरी होगी. ऐसे में लोग अपनी जरूरत के अनुसार ही पानी का उपयोग करें.

Trending news

;