Paonta Sahib: राजगढ़ में ‘सतत एवं व्यापक मूल्यांकन’ पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2861326

Paonta Sahib: राजगढ़ में ‘सतत एवं व्यापक मूल्यांकन’ पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

राजगढ़ में आयोजित इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश के लगभग 50 प्रतिशत शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया. कान्वे जीनियस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की राजगढ़ में प्रशिक्षण शिविर की प्रशिक्षक सांजली ने जानकारी सांझा की.

Paonta Sahib: राजगढ़ में ‘सतत एवं व्यापक मूल्यांकन’ पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

Paonta Sahib News(ज्ञान प्रकाश): समग्र शिक्षा अभियान के सौजन्य से कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय व काॅन्वेजीनियस प्राईवेट लिमिटेड द्वारा चिरंजीवी होटल राजगढ़ में संतत एवं व्यापक मूल्यांकन विषय पर आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. शिविर में शिक्षा खंड राजगढ़, नौहराधार व नारग के लगभग 65 अध्यापकों ने भाग लिया. यहां काबिले जिक्र हे समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत कान्वे जीनियस तथा कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के सहयोग से प्रदेश भर में 33,000 शिक्षकों को प्रशिक्षण देने का एक विशेष कार्यक्रम आरंभ किया गया है.

राजगढ़ में आयोजित इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश के लगभग 50 प्रतिशत शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया. कान्वे जीनियस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की राजगढ़ में प्रशिक्षण शिविर की प्रशिक्षक सांजली ने जानकारी सांझा की. उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण प्रदेश के प्रत्येक जिले में आयोजित किया जा रहा है. जिसमें सतत और समग्र मूल्यांकन से संबंधित जानकारी दी जा रही है. 

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण सत्रों में शिक्षकों को बेहतर मूल्यांकन प्रश्न तैयार करने, मूल्यांकन की रूपरेखा तय करने और अध्ययन की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं, जिससे विद्यार्थियों की सीखने की प्रक्रिया को और अधिक प्रभावशाली बनाया जा सके. प्रभारी ने बताया कि सिरमौर जिले में प्रथम चरण का प्रशिक्षण पूर्ण होने की ओर है. 

राजगढ़ में आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में 65 शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. उन्होंने समयबद्ध रूप से जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए जिला तथा खंड स्तरीय अधिकारियों सहित शिक्षा विभाग का आभार व्यक्त किया. साथ ही समग्र शिक्षा अभियान का भी धन्यवाद किया, जिसकी सहायता से यह कार्यक्रम प्रदेश भर में क्रियान्वित किया जा रहा है. 

उन्होंने यह भी बताया कि राजगढ़ में अभी 5 अगस्त तक अलग अलग चरणों में चार भागों में यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिसका पहला चरण आज संपन हो गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम अगस्त और सितंबर माह तक जारी रहेगा तथा जिले के कुल 2000 शिक्षकों को इस योजना के तहत प्रशिक्षित किया जाएगा।

Trending news

;