Golden Globes 2024 अवार्ड्स में किसका बजा डंका, तो किसको मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, देखिए ये लिस्ट
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2049354

Golden Globes 2024 अवार्ड्स में किसका बजा डंका, तो किसको मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, देखिए ये लिस्ट

Golden Globes 2024: साल 2024 की शुरुवाती  शानदार तरीके के साथ हुआ. गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में बेस्ट फिल्म से लेकर बेस्ट एक्टर तक का अवॉर्ड किसने जीता इस बात घोषणा हुई .

 

Golden Globes 2024 अवार्ड्स में किसका बजा डंका, तो किसको मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, देखिए ये लिस्ट

Golden Globes 2024: ओपेनहाइमर' फिल्मों का रुतबा रहा है. बार्बी को कुल 9 और ओपेनहाइमर को 8 कैटेगिरीज के लिए नॉमिनेट किया गया है. यह प्रोग्राम अमेरिका के कैलिफोर्निया में हो रहा है..अवॉर्ड्स शो को अमेरिकी स्टैंड-अप कॉमेडियन जो कोय होस्ट कर रहे हैं. ये अवार्ड्स शो अमेरिका में सीबीएस नेटवर्क पर को टेलिकास्ट हुआ.इस बार का मुकाबला काफी दिलचस्प रहा, चलिए आपको बताते है, किसको मिला अवॅार्ड और किस कैटगिरी में अवॉर्ड्स. 

 

  • बेस्ट फीमेल एक्टर-मोशन- पिक्चर- लिली ग्लैडस्टोन,  किलर्स ऑफ द फ्लावर मून
  • बेस्ट परफॉर्मेंस बाय एन एक्टर इन मोशन पिक्चर, ड्रामा- सिलियन मर्फी
  • बेस्ट फिल्म- ओपेनहाइमर
  • बेस्ट डायरेक्टर-क्रिस्टोफर नोलन, ओपेनहाइमर 
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- एलिजाबेथ डेबिकी- द क्राउन 
  • बेस्ट सपोर्टिंग मेल एक्टर इन मोशन पिक्चर- रॉबर्ट डाउनी जूनियर, ओपेनहाइमर
  • बेस्ट फीमेल सपोर्टिंग एक्टर इन मोशन पिक्चर- दा'वाइन जॉय रैंडोल्फ,  ‘द होल्डओवर्स’ के लिए
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर इन टेलीविजन- मैथ्यू मैकफैडेन, सक्सेशन
  • बेस्ट परफॉर्मेंस  इन स्टैंड-अप कॉमेडी- रिकी गेरवाइस
  • बेस्ट पिक्चर, नॉन इंग्लिश लैंग्वेज - एनाटॉमी ऑफ द फॉल
  • बेस्ट एक्ट्रेस इन टीवी सीरीज, म्यूजिकल या कॉमेडी- अयो एडेबिर -द बियर
  • बेस्ट एक्ट्रेस इन मोशन पिक्चर, म्यूजिकल या कॉमेड-एम्मा स्टोन,  पुअर थिंग्स
  • सिनेमैटिक और बॉक्स ऑफिस एचिवमेंट अवॉर्ड- बार्बी
  • ओरिजनल स्कोर, मोशन पिक्चर का अवॉर्ड- लुडविग गोरानसन, ओपेनहाइमर
  • बेस्ट एक्टर इन ड्रामा- ओपेनहाइमर के लिए सिलियन मर्फी
  • बेस्ट लिमिटेड सीरीज़, एंथोलॉजी सीरीज़ या मोशन पिक्चर इन टेलीविजन- बीफ़
  • बेस्ट टेलीविजन सीरीज, म्यूजिकल या कॉमेडी- द बियर
  • बेस्ट एक्ट्रेस इन टेलीविजन सीरीज, ड्रामा- 'सक्सेशन' के लिए सारा स्नूक
  • बेस्ट ड्रामा सीरीज़- सक्सेशन
  • बेस्ट एक्टर इन टेलीविजन सीरीज, ड्रामा- कीरन कल्किन- सक्सेशन
  • बेस्ट एनिमेशन फिल्म- द बॉय एंड द हेरॉन
  • बेस्ट एक्ट्रेस इन कॉमेडी- एम्मा स्टोन, पुअर थिंग्स 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;