Gaza: गेम की तरह बच्चों को गोली मार रहे सैनिक, दिन के हिसाब से तय होता है अंग
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2847408

Gaza: गेम की तरह बच्चों को गोली मार रहे सैनिक, दिन के हिसाब से तय होता है अंग

Gaza में हालात गंभीर बने हुए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इजराइली सैनिक दिन के हिसाब से इजराइली बच्चों के अंगों को निशाना बना रहे हैं. मिसाल के तौर पर इतवार के दिन सिर और सोमवार के दिन पेट.

Gaza: गेम की तरह बच्चों को गोली मार रहे सैनिक, दिन के हिसाब से तय होता है अंग

Gaza: गाज़ा में राहत सेंटर्स पर खाने के लिए लाइन में लगे बच्चों पर इजरायली सैनिक जानबूझकर गोलियां चला रहे हैं, और वह भी हर दिन जिस्म के अलग-अलग हिस्सों को निशाना बनाकर. यह चौंकाने वाला दावा ब्रिटेन के एक सीनियर डॉक्टर प्रो. निक मेनार्ड ने किया है, जो इस वक्त खान यूनिस के नासिर अस्पताल में घायल बच्चों का इलाज कर रहे हैं.

गाजा में इजराइली स्नाइपर्स का कहर

बीबीसी रेडियो 4 के ‘टुडे’ प्रोग्राम में बात करते हुए प्रो. मेनार्ड ने कहा कि उनके और उनके सहयोगियों को घायलों में चोटों का एक खास पैटर्न दिखाई दे रहा है – जैसे किसी दिन केवल पेट में गोली के ज़ख्म, किसी दिन केवल सिर या गर्दन में, और किसी दिन हाथ या पैर में. उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे ये कोई खेल खेला जा रहा हो, आज सिर में गोली मारो, कल गर्दन में और परसों जननांग में."

किशोरों को बनाया जाता है निशाना

डॉ. मेनार्ड ने बताया कि ये घटनाएं गाज़ा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन (GHF) के रिलीफ डिस्ट्रीब्यूशन साइट्स पर हो रही हैं, जिन्हें उन्होंने 'मौत के जाल' कहा. उन्होंने कहा कि इन सेंटर्स पर ज़्यादातर किशोर लड़कों को गोली मारी जा रही है. ये वह जगह है जहां भूखे नागरिक खाना लेने आते हैं, लेकिन वहां उन्हें इजरायली सैनिक या ड्रोन (क्वाडकॉप्टर) से गोली मारी जाती है.

इजराइली सैनिकों के जरिए चलाए जा रहे सेंटर्स

उन्होंने बताया कि एक 12 साल के बच्चे को उन्होंने ऑपरेशन किया, जिसे छाती में गोली मारी गई थी, लेकिन उसने ऑपरेशन टेबल पर ही दम तोड़ दिया. GHF सेंटर्स, जो अमेरिका और इजरायल के जरिए समर्थित हैं, निजी सुरक्षा कर्मियों और इजरायली सैनिकों के जरिए चलाए जा रहे हैं.

875 फिलिस्तीनियों की मौत

युनाइटेड नेशन्स के मुताबिक, मई से अब तक ऐसे रिलीफ सेंटर्स पर खाने की तलाश में पहुंचे कम से कम 875 फिलिस्तीनी नागरिक फायरिंग में मारे जा चुके हैं. डॉ. मेनार्ड ने यह भी बताया कि बच्चों में गंभीर कुपोषण देखा जा रहा है, जिससे उनके घाव भरने में काफी दिक्कत हो रही है. 

उन्होंने कहा कि हम जो सर्जरी करते हैं, वो कामयाब नहीं हो पा रही हैं. उन्हें सीरियस इंफेक्शन हो जाता है और वे मर जाते हैं. मैंने कभी इतने बच्चों को सिर्फ इसलिए मरते नहीं देखा क्योंकि वे खाना नहीं खा पा रहे.

TAGS

Trending news

;