Gaza News: हमास के लड़ाकों ने इजराइल के एक और सैनिक की जान ले ली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मरने वाले सैनिकों का आंकड़ा 889 पहुंच गया है. पूरी खबर पढ़ें.
Trending Photos
Gaza News: गाजा के साउथ इलाके खान यूनिस में बुधवार को हमास के लड़ाकों के जरिए अपहरण की कोशिश के दौरान एक इजरायली सैनिक मारा गया. इस बीच इजरायली सेना (IDF) ने गाजा में अपने जमीनी हमलों को और तेज कर दिया है.
यह मामला उस वक्त पेश आया है जब इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू वाशिंगटन यात्रा से लौटे, हालांकि उनकी इस विजिट से बंधकों को वापस लाने का कोई ठोस समाधान नहीं निकल सका.
मारे गए सैनिक की पहचान मास्टर सार्जेंट (रिजर्व) अब्राहम अज़ुलाय के तौक पर हुई है. सेना के मुताबिक, हमास के लड़ाके एक सुरंग से निकलकर आए और अज़ुलाय को घसीट कर ले जाने की कोशिश करने लगे. अज़ुलाय ने इसका विरोध किया, लेकिन हमलावरों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी.
इजराइली मीडिया के मुताबिक हमास के लड़ाके उसकी लाश को लेकर जाना चाहते थे. लेकिन, इतनी ही देर में इजराइली सैनिकों ने फायरिंग कर दी. 25 साल का अज़ुलाय, एक खुदाई मशीन (एक्स्कावेटर) चला रहे थे और जमीनी ऑपरेशन में मदद कर रहे थे.
हमास लगातार इजराइली सैनिकों को नुकसान पहुंचा रहा है, वहीं इजराइली एयरस्ट्राइक्स में आम लोगों की खूब जानें जा रही हैं. जंग के शुरू होने से अब तक 889 इजराइली सैनिक मारे जा चुके हैं.
इजरायली सेना ने उत्तरी गाजा में भी अपने हमले बढ़ा दिए हैं, खासकर बेइत हनून इलाके में, जहां हमास के सुरंग नेटवर्क को निशाना बनाया जा रहा है. माना जाता है कि वहां दर्जनों फिलिस्तीनी लड़ाके छिपे हुए हैं. इसी हफ्ते यहां हमास के एक घात लगाकर किए गए हमले में पांच इजरायली सैनिक मारे गए और 14 घायल हो गए.
बुधवार को इजरायली सेना के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल इयाल जामीर ने कहा कि मौजूदा मिलिट्री ऑपरेशन इस मकसद से चलाया जा रहा है ताकि बंधकों को रिहा किया जा सके. हालांकि इससे कोई खासा फायदा होता नहीं दिख रहा है.