Gaza के अस्पताल पर हमले से नाराज हुआ तुर्की, विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2689848

Gaza के अस्पताल पर हमले से नाराज हुआ तुर्की, विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान

Turkey on Gaza: तुर्की ने गाजा में अस्पताल पर हुई बमबारी की निंदा की है. यह अस्पताल तुर्की ने सेंट्रल गाजा में बनवाया था. इजराइली सेना ने कहा कि इसके कैंपस को हमास के जरिए इस्तेमाल किया जा रहा था.

Gaza के अस्पताल पर हमले से नाराज हुआ तुर्की, विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान

Turkey on Gaza: अंकारा ने शुक्रवार को गाजा पट्टी में तुर्की में बने अस्पताल पर इजरायल के जरिए किए गए जानबूझकर हमले की निंदा की है. तुर्की के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा कि हम इज़राइल के जरिए तुर्की-फिलिस्तीनी दोस्ती की निशानी रहे अस्पताल को तबाह करने की कड़ी निंदा करते हैं.

इजराइल ने क्या कहा?

इजरायली सेना ने हमले को कबूल किया है, लेकिन इस बात पर जोर दिया कि उसने कहा कि इस अस्पताल का इस्तेमाल हमास के जरिए किया जा रहा था. इसलिए उसने इस पर हमला किया है. तुर्की के आरोपों के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में एक सैन्य प्रवक्ता ने एएफपी को बताया, "आज (शुक्रवार) आईडीएफ (सेना) ने हमास के आतंकवादी बुनियादी ढांचे वाली एक जगह पर आतंकवादियों पर हमला किया, जो पहले सेंट्रल गाजा पट्टी में एक अस्पताल के तौर पर काम करता था."

डर के मारे बाहर सो रहे हैं फिलिस्तीनी

मंगलवार को इजरायल के जरिए उस सीजफायर को तोड़ने के बाद से अब तक लगभग 700 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं. शुक्रवार को इजराइल की फोर्सेस गाज में अंदर तक घुस गईं थीं. दक्षिणी शहर राफा में अधिकारियों ने कहा कि इजरायली बमबारी ने सिटिजन्स को खुले में रहने के लिए मजबूर कर दिया है, जिससे उनकी परेशानी और बढ़ गई है. अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने कर्मचारियों की हिफाजत के लिए शेल्टर कैंप्स के निर्माण को रोक दिया है.

बंधकों के रिहा होने तक जारी रहेगा ऑपरेशन

इजरायल ने अपने अंधाधुंध हमलों की अंतर्राष्ट्रीय निंदा को नजरअंदाज कर दिया है, रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने चेतावनी दी है कि इजरायल गाजा में अभियान को बढ़ती तीव्रता के साथ तब तक जारी रखेगा जब तक कि बंधकों को हमास के जरिए रिहा नहीं कर दिया जाता.

TAGS

Trending news

;