Asaduddin Owaisi on Riyadh: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने रियाद में पाकिस्तान और आर्मी चीफ आसिम मुनीर का चिट्ठा खोलकर रख दिया. उन्होंने उस तस्वीर का जिक्र किया जिसमें आसिम आंतकी के साथ बैठे दिख रहे है
Trending Photos
Asaduddin Owaisi on Riyadh: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने रियाद में एक प्रोग्राम के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि आतंक को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान को फिर से फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की ग्रे लिस्ट में डाला जाना चाहिए.
ओवैसी, जो बीजेपी सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में एक ऑल पार्टी डेलीगेशन का हिस्सा हैं, उन्होंने पाकिस्तान सेना चीफ असीम मुनीर के फील्ड मार्शल बनाए जाने के मौके पर उनके साथ बैठे एक अमेरिकी-घोषित आतंकवादी की तस्वीर का हवाला देते हुए कहा, "जब असीम मुनीर को फील्ड मार्शल बनाया गया, उस वक्त उनके बगल में अमेरिका के जरिए घोषित आतंकवादी मोहम्मद एहसान बैठा थाय दोनों की तस्वीरें हैं, जिसमें वे हाथ मिला रहे हैं."
एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट में डालना जरूरी
उन्होंने कहा, "आतंकियों की फंडिंग रोकने के लिए पाकिस्तान को FATF की ग्रे लिस्ट में वापस लाना जरूरी है. पाकिस्तान में आतंकी संगठनों को ट्रेनिंग मिल रही है, वे फले-फूल रहे हैं, और उनका मकसद भारत को अस्थिर करना है, खासकर हिंदू-मुस्लिम दंगे भड़काना."
ओवैसी ने 26/11 मुंबई हमलों के मुख्य साजिशकर्ता साजिद मीर के मामले में भी पाकिस्तान के झूठ को उजागर किया. उन्होंने बताया कि भारत ने हमलों के बाद पाकिस्तान को पुख्ता सबूत दिए थे, लेकिन कार्रवाई तब तक नहीं हुई जब तक पाकिस्तान को FATF की ग्रे लिस्ट में नहीं डाला गया.
ओवैसी ने कहा,"एक मीटिंग जर्मनी में हुई थी जहां भारत चाहता था कि साजिद मीर पर मुकदमा चले, लेकिन पाकिस्तान ने कहा वह मर चुका है, फिर वही पाकिस्तान FATF की मीटिंग में कहता है कि साजिद मीर जिंदा है. ये कैसा दोहरा रवैया है? उन्होंने कहा कि पाकिस्तान यह अफवाह फैला रहा है कि भारत की अदालतों ने साजिद मीर को 5-10 साल की सजा दी है, जबकि सच्चाई ये है कि यह सजा मनी लॉन्ड्रिंग के लिए थी, आतंकवाद के लिए नहीं.
ओवैसी ने बताया कि 26/11 हमलों के दौरान भारतीय एजेंसियों ने आतंकियों और उनके पाकिस्तान स्थित हैंडलर्स के बीच की बातचीत रिकॉर्ड की थी. हमारे सिस्टम ने कानून के तहत काम किया, और अजमल कसाब को मौत की सजा दी गई. उसने कई राज खोले. रिकॉर्डेड बातचीत में पाकिस्तान में बैठे हैंडलर आतंकियों को कह रहे थे. हिम्मत मत हारो, जितने भारतीयों को मार सकते हो मारो, तुम्हें जन्नत मिलेगी.