अयोध्या में नॉनवेज बैन पर भड़के मौलाना बरेलवी; कहा- 'मुसलमानों का रोजगार छीनने की साजिश'
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2778781

अयोध्या में नॉनवेज बैन पर भड़के मौलाना बरेलवी; कहा- 'मुसलमानों का रोजगार छीनने की साजिश'

Meat Ban in Ayodhya: अयोध्या में प्रशासन ने मांस और शराब की दुकानों पर पूरी तरह से बंद करने के आदेश दिए हैं. इस आदेश को लेकर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. अयोध्या प्रशासन के इस फैसले पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी का बड़ा बयान सामने आया है. 

 

मौलाना शहाबुद्दी बरेलवी
मौलाना शहाबुद्दी बरेलवी

Ayodhya News Today: अयोध्या में प्रशासन ने नॉनवेज की दुकानों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है. नॉनवेज की दुकानों पर प्रतिबंध लगने के बाद ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी ने तीखी प्रतिक्रिया की है. उन्होंने कहा कि इस तरह का फैसला अगर लागू होता है तो यह मुसलमान का कमर तोड़ने वाला होगा.

मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी ने कहा कि नॉनवेज की दुकानों पर प्रतिबंध लगाने की जो बात चलाई जा रही है, वह इसका विरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि हजारों की तादाद में इस कारोबार से मुस्लिम समुदाय के लोग जुड़े हुए हैं, लिहाजा इस पर प्रतिबंध लगाना बेहद गलत है.

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी ने कहा कि अयोध्या में हिंदू और मुस्लिम दोनों ही समुदाय के लोग हमेशा मिलजुल कर रहते हैं, लेकिन कुछ फिरके पर्स देखते हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के कानून को लागू करके वह दोनों समुदायों के बीच में फासले पैदा करना चाहती है.

अयोध्या में यहां मांस पर रहेगी पाबंदी

बता दें, प्रदेश सरकार ने अयोध्या में राम पथ, धर्म पथ, 14 कोसी और पंच कोसी परिक्रमा मार्ग पर मांस और शराब की दुकानें पर पूरी तरह से बंद करने का ऐलान किया है. खाद्य उपायुक्त मानिकचंद सिंह ने निरीक्षण कर मांस और शराब के दुकानदारों को 7 दिन का अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने साफ कहा कि तय समय सीमा में दुकानें नहीं बंद हुईं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि यह कदम सीएम पोर्टल पर मिली शिकायत के बाद उठाया गया है. 

प्रशासन का कहना है कि धार्मिक मार्गों की पवित्रता बनाए रखने के लिए यह जरूरी था. हिंदू समुदाय कुछ लोगों ने इस आदेश का समर्थन किया है.उन्होंने कहा कि अयोध्या धर्म का प्रतीक है, इसलिए पूरे शहर में मांस की बिक्री पर रोक लगनी चाहिए. इस आदेश के बाद अब यहां के कई दुकानदारों ने नॉनवेज की जगह वेज खाना बेचने की तैयारी शुरू कर दी है. दुकानदारों का कहना है कि दो दि में नई वेज खाने की दुकानें शुरू हो जाएंगी. 

ये भी पढ़ें: Eid-Ul-Adha पर प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बान न करें मुसलमान; ICI ने जारी की हेल्पलाइन नंबर

 

TAGS

Trending news

;