Bareilly: मजार को लेकर भारी विवाद, दबंगों के साथ पहुंची महिला
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2832518

Bareilly: मजार को लेकर भारी विवाद, दबंगों के साथ पहुंची महिला

Bareilly News: बरेली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला मजार पर हक जताने के लिए कुछ दबंगों को लेकर पहुंच गई. जिसके बाद भारी विवाद हुआ.

Bareilly: मजार को लेकर भारी विवाद, दबंगों के साथ पहुंची महिला

Bareilly News: बारादरी थाना इलाके के जगतपुर चक महमूद इलाके में पुरानी धार्मिक स्थल के पास अवैध निर्माण को लेकर बड़ा हंगामा हुआ है. स्थानीय लोगों ने एक महिला और उसके साथियों पर धार्मिक स्थल के पास जबरन निर्माण करने, धमकाने और पुलिस से मिलीभगत का आरोप लगाया है. चौकी प्रभारी पर पक्षपात और रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं. स्थानीय लोगों ने पूरे मामले की शिकायत एसएसपी अनुराग से की है.

बरेली में मजार को लेकर भारी विवाद

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार सुबह करीब 11 बजे रबजी शहजादी नाम की एक महिला अपने 15-20 दबंग साथियों, जिनमें विक्की, नूर और इंडिया नाम का एक बदमाश भी शामिल था, के साथ दरगाह पर तामीरी काम शुरू करने के लिए पहुंची थी. जब स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और खुलेआम धमकी दी.

महिला ने दी बड़ी धमकी

स्थानीय लोगों के मुताबिक महिला ने धमकी दी कि अगर कोई बाधा डालेगा तो उसे झूठे बलात्कार के मुकदमे में फंसाकर जेल भेज दिया जाएगा. स्थानीय निवासियों का आरोप है कि जब उन्होंने घटना की शिकायत नेकर टोला चौकी प्रभारी एसआई जावेद अख्तर से की, तो उन्होंने कोई कार्रवाई करने के बजाय खुद ही गाली-गलौज की और लोगों को चौकी से भगा दिया. इतना ही नहीं, उन्होंने धर्मस्थल को सील करने की भी धमकी दी। 

गांव वालों का आरोप है कि राजकुमारी ने चौकी प्रभारी को तीन लाख रुपये की रिश्वत दी थी, जिसके कारण उसे पूरी आज़ादी मिली हुई थी। उन्हें इस सौदे के बारे में एक कांस्टेबल के फ़ोन से पता चला, जिसकी रिकॉर्डिंग कथित तौर पर पीड़ित पक्ष के पास मौजूद है.

TAGS

Trending news

;