Bihar: गया में उर्दू में प्रार्थना कराना पड़ गया भारी, टीचर और प्रिंसिपल का तबादला
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2680697

Bihar: गया में उर्दू में प्रार्थना कराना पड़ गया भारी, टीचर और प्रिंसिपल का तबादला

Bihar Gaya Urdu Prayer Controversy: बिहार के गया में उर्दू प्रार्थना कराने पर प्रिंसिपल सबिहा खातून और स्कूल टीचर अजय कुमार का ट्रांसफर कर दिया गया है. पूरी खबर पढ़ें.

Bihar: गया में उर्दू में प्रार्थना कराना पड़ गया भारी, टीचर और प्रिंसिपल का तबादला

Bihar Gaya Urdu Prayer Controversy: बिहार सरकार ने उर्दू में प्रार्थना को लेकर उठे विवाद के बाद गया जिले के एक स्कूल की प्रिंसिपल सबिहा खातून और अजय कुमार सिंह एक शिक्षक का तबादला कर दिया है. इसके साथ ही इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं. आंती पुलिस थाने के अंतर्गत जमालपुर इलाके में मौजूद स्कूल का यह मामला है. आरोप है कि प्रिंसिपल ने छात्रों से उर्दू में प्रार्थना कराई थी.

प्रिंसिपल और टीचर का हुआ तबादला

अधिकारियों ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश ने दोनों को उसी जिले में दूसरे इंस्टीट्यूट्स में ट्रांसफर कर दिया है और दोनों से इस मामले में सफाई मांगी है. आरोप है कि पुरुष टीचर ने हाल ही में प्रिंसिपल की मरज़ी के बगैर उर्दू प्रार्थना का वीडियो रिकॉर्ड किया था. जिसके बाद उसे कुछ लोगों ने पीटा.

दोनों ने दर्ज की शिकायत

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सरकारी स्कूलों में हिंदू और उर्दू दोनों में ही प्रार्थना होती है. दोनों (प्रिंसिपल और टीचर) ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज की है. पुलिस की शिकायत के मताबिक, 8 मार्च को कुछ लोग उनके पास आए और उनसे वीडियो मांगा. उर्दू प्रार्थना का वीडियो बनाने के कारण उन लोगों ने उन पर कथित तौर पर हमला किया.

टीचर ने एफआईआर में क्या लिखा?

एफआईआर में शिक्षक के हवाले से कहा गया है कि मैं दोपहर करीब 3.40 बजे क्लास लेने के बाद स्कूल के प्रांगण में बैठा था, तभी वे मेरे पास आए और पूछा कि क्या मैंने प्रार्थना का वीडियो बनाया है. जब मैंने पुष्टि की कि मैंने बनाया है, तो उन्होंने मेरे साथ गलत बर्ताव किया और मारपीट की. भीड़ ने उसकी शर्ट फाड़ दी, चश्मा तोड़ दिया और जान से मारने की धमकी दी.

वहीं प्रिंसिपल का कहना है कि शिक्षक उनके खिलाफ व्यक्तिगत हमले कर रहा था. प्रकाश ने कहा, "मामले की जांच विभाग द्वारा की जा रही है और जांच रिपोर्ट आने के बाद दोनों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी." उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि क्षेत्र में सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने का प्रयास किया गया था.

TAGS

Trending news

;