Bihar News: बिहटा के कुंजवा गांव में होलिका दहन के बाद हंगामा हुआ है. दरअसल कुछ शरारती तत्वों ने कब्रिस्तान की दीवार को तोड़ दिया और साथ ही गेट को भी नुकसान पहुंचाया.
Trending Photos
Bihar News: बिहटा के कुंजवा गांव में होलिका दहन के बाद असामाजिक तत्वों ने गांव के कब्रिस्तान के दो गेट और चारदीवारी को तोड़ दी. घटना पेश आने के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और सिक्योरिटी फोर्स को तैनात कर दिया गया है.
होलिका दहन की देर रात पटना के आईआईटी थाना इलाके के कुंजवा गांव के कब्रिस्तान के दो गेट और चार दिवारी को असमाजिक तत्वों ने तोड़ दिया. जिसके बाद गांव में तनाव का माहौल हो गया. हालांकि, घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस, स्थानीय जिला प्रशासन टीम मौके पर पहुंची और हालात को संभाला.
प्रशासन ने दोनों समुदाय के लोगों को समझाया और फिर माहौल शांत हो पाया. हालांकि एहतियात के दौर पर पुलिस इलाके में तैनात की गई है. फिलहाल पंचायत के मुखिया के जरिए कब्रिस्तान के दो गेट की मरम्मत की जा रही है साथ ही चारदिवारी को भी बनाया जा रहा है.
घटना पर आईआईटी थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया की कुंजवा गांव में होलिका दहन शांति से समापन हुआ था. लेकिन, देर रात असमाजिक तत्वों के जरिए गांव के कब्रिस्तान के दो गेट को तोड़ा गया और चार दिवारी को भी तोड़ दिया गया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
एक ऐसा ही मामला लुधियाना से भी पेश आया है. जहां बिहारी कॉलोनी में होली खेल रहे कुछ लोगों ने नमाज पढ़कर निकल रहे लोगों पर पथराव कर दिया. पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.