वक्फ कानून पर बीजेपी सांसद की सीएम ममता बनर्जी को चेतावनी, कहा- 'हर हाल में होगा लागू, भ्रम में न रहें'
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2711614

वक्फ कानून पर बीजेपी सांसद की सीएम ममता बनर्जी को चेतावनी, कहा- 'हर हाल में होगा लागू, भ्रम में न रहें'

BJP MP on Waqf Amendment Act: वक्फ संशोधन कानून को लेकर मुर्शिदाबाद में विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क गई. इसको लेकर बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगाए. खंडेलवाल ने वक्फ कानून को मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि यह 2014 के बाद का भारत है. 

 

बीजेपी सांसद प्रवीण खांडेलवाल की सीएम ममता बनर्जी को चेतवानी
बीजेपी सांसद प्रवीण खांडेलवाल की सीएम ममता बनर्जी को चेतवानी

West Bengal News Today: वक्फ संशोधन कानून की मंजूरी के बाद देशभर में सियासी घमासान मचा हुआ है. दूसरी तरफ बीजेपी सरकार वक्फ कानून को एक उपलब्धि के तौर पर पेश कर रही है. इसी क्रम में भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने सीएम ममता बनर्जी को चेतावनी देते हुए कहा कि जो कानून संसद के जरिये पारित हो चुका है, वह पूरे देश में लागू होगा. 

भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि किसी भी मुख्यमंत्री का यह कहना कि वह भारत के कानून को अपने प्रदेश में लागू नहीं होने देगी, संविधान के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि यह बयान बेहद दुखद और भारत के संविधान की आत्मा के खिलाफ है, जो कानून संसद के जरिये पारित हो चुका है, वह पूरे देश में लागू होगा. ममता बनर्जी संवैधानिक प्रावधानों को समझ नहीं पा रहीं है.

'देश तोड़ने वाली ताकतें एक्टिव'

मुर्शिदाबाद की आगजनी की घटनाओं पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "सवाल यह है कि ये घटनाएं बंगाल के मुर्शिदाबाद में ही क्यों हो रही हैं? क्या इसके पीछे देश को तोड़ने वाली ताकतें सक्रिय हैं?" उन्होंने वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई का हवाला देते हुए कहा कि सभी को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए. कानून को पूरी संवैधानिक प्रक्रिया के तहत बनाया गया है और यह पूरे देश में लागू होगा."

बीजेपी सांसद ने दी खरगे को चुनौती

वक्फ कानून पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की आलोचना पर जवाब देते हुए प्रवीण खंडेलवाल ने विवादित बयान देते हुए कहा, "मल्लिकार्जु खरगे को उनकी उम्र के हिसाब से गंभीरता से बात करनी चाहिए. मुझे समझ नहीं आता कि वह कैसी बातें कर रहे हैं. मैं उन्हें खुली बहस की चुनौती देता हूं, वो बताएं इस कानून से गरीब मुसलमान को कितना नुकसान होगा और हम बताएंगे कि इससे कितनों को फायदा मिलेगा."

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ईवीए को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. मल्लिकार्जुन खरगे  के आरोपों पर पलटवार कतरे हुए प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "जब कांग्रेस चुनाव जीतती है, तब ईवीएम ठीक होती है और जब हारती है तो खराब हो जाती है. यह सिलसिला सिर्फ खरगे तक सीमित नहीं है, विपक्ष की कई पार्टियां इसी तरह के आरोप लगाती रहती हैं."

खंडेलवाल ने की मोदी सरकार की तारीफ

तहव्वुर राणा को भारत लाए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी सांसद खंडेलवाल ने कहा, "यह भारत की कूटनीति की जीत है. यह 2014 के बाद का भारत है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारत है, जिसने भी भारत को नुकसान पहुंचाने की साजिश रची है, वह अब बचेगा नहीं. चाहे वह कहीं भी छिपा हो, उसे भारत आकर कानून का सामना करना ही होगा."

मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam

 

TAGS

Trending news

;