पाकिस्तान पर कहर ढाने वाली कर्नल सोफिया के पिता को है फ़ख़्र; दिया बड़ा बयान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2747252

पाकिस्तान पर कहर ढाने वाली कर्नल सोफिया के पिता को है फ़ख़्र; दिया बड़ा बयान

Sophia Qureshi Father Statement: ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर कहर बरपाने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी पर देश को गर्व है. एयरस्ट्राइक के बाद उनके पिता ताज मोहम्मद कुरैशी ने बड़ा बयान दिया है.

पाकिस्तान पर कहर ढाने वाली कर्नल सोफिया के पिता को है फ़ख़्र; दिया बड़ा बयान

Sophia Qureshi Father Statement: Operation Sindoor के तहत भारतीय फौज ने पाकिस्तान में छिपे आतंकी संगठनों को उड़ा दिया है, जिसमें कम से कम 90 दहशतगर्द मारे गए हैं. मुस्लिम महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी इस सैन्य ऑपरेशन की अगुवाई करने वाली टीम की हिस्सा थीं. वहीं, पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक के बाद कर्नल सोफिया ने ऑपरेशन से जुड़ी अहम जानकारियां मीडिया को दी थीं, जिसके बाद वह सुर्खियों में आ गई हैं. इस बीच उनके पिता ने बड़ा बयान दिया है.

कर्नल सोफिया के पिता ताज मोहम्मद कुरैशी ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा, "हमें बहुत गर्व है. हमारी बेटी ने देश के लिए बहुत बड़ा काम किया है. पाकिस्तान को नष्ट कर देना चाहिए. मेरे दादा, मेरे पिता और मैं, तीनों सेना में थे. अब हमारी बेटी भी सेना में है. हमारी ये परंपरा जारी है और ये हम सबके लिए फख्र की बात है."

कर्नल सोफिया दुश्मनों को दिया है करारा जवाब
कर्नल सोफिया कुरैशी का नाम अब उन जांबाज़ अफसरों में दर्ज हो गया है, जिन्होंने भारत की सरहदों की हिफाजत और देश की सुरक्षा के लिए दुश्मनों को करारा जवाब दिया. खास बात ये है कि सोफिया कुरैशी भारत की पहली मुस्लिम महिला अफसर हैं, जिन्होंने इस तरह के स्पेशल ऑपरेशन में इतनी अहम भूमिका निभाई.

क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि पाकिस्तानी आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कायराना टेरर अटैक किया था. इस हमले में कम से कम 26 सैलानियों की मौत हो गई थी. इस हमले की चौतरफा निंदा हुई और पाकिस्तान की आलोचना भी. इससे पाकिस्तान की भारी बेइज्जती भी हुई है. इसके बाद से भारत पाकिस्तान के बीच तनाव था और यह तनाव धीरे-धीरे बढ़ता ही चला गया. हालात यह है कि भारत ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों के पूरी तरह से तबाह कर दिया है.

TAGS

Trending news

;