MP Police on Love Jihad: मध्य प्रदेश के दमोह में हिंदू युवती और मुस्लिम युवक के प्रेम प्रसंग को हिंदूवादी संगठन लगातार इसे लव जिहाद का एंगल देने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस ने युवती के शिकायत के मुस्लिम युवक को हिरासत में लिया, लेकिन लव जिहाद का मामला होने से इंकार किया है.
Trending Photos
Damoh News Today: मध्य प्रदेश के दमोह में कथित लव जिहाद के नाम पर हिंदूवादी संगठनों ने जमकर बवाल काटा. इस मामले में एक युवती ने दमोह पुलिस में शिकायत दर्ज कराया है, जहां उसने एक मुस्लिम युवक पर नाम बदलकर अपने प्रेमजाल में फंसाने का आरोप लगाया है.
युवती ने बताया कि अरबाज नाम के युवक ने खुद को सौरभ बताकर उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया. इसके बाद युवक ने कथित तौर पर उसकी वीडियो और फोटोज लेकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. जब इसकी सूचना हिंदूवादी संगठनों को मिली तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. फिलहाल पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज जांच पड़ताल शुरू कर दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक और युवती में साल 2019 में पहली बार मुलाकात हुई थी. दोनों का ताल्लुक ग्रामीण क्षेत्र से है. वह बस से पढ़ने के लिए दमोह जाया करते थे. इसी दौरान उनकी मुलाकात हुई. युवती ने दावा किया कि अरबाज ने सौरभ बनकर उससे दोस्ती की और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई. पुलिस ने पूरे मामले में लव जिहाद के आरोप से इंकार किया है और इसे महज जबरन शारीरिक संबंध बताया है.
दूसरी तरफ हिंदू संगठन के लोगों ने इसे सोची समझी रणनीति का हिस्सा बताते हुए युवती के दैहिक शोषण का आरोप लगाया. 6 साल तक मुस्लिम युवक के साथ रिलेशनशिप में रही युवकी ने अब प्रेमी पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. युवती के परिवार वालों को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने इसकी शिकायत विश्व हिंदू परिषद (VHP) के नेताओं से की.
विश्व हिंदू परिषद के नेताओं ने मुस्लिम युवक और हिंदू युवती के प्रेम प्रंसग को लव जिहाद से जोड़ दिया. फिलहाल पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि हिंदूवादी संगठनों ने अब पुलिस की कार्यवाही पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं.
विश्व हिंदू परिषद के नेताओं के साथ अन्य हिंदवादी नेताओं लगातार इस मामले में लव जिहाद का एंगल देने की कोशिश कर रहे हैं. वह पुलिस से इस मामले में लव जिहाद के एंगल से जांच की मांग कर रहे हैं. अजय खत्री नाम के एक वीएचपी नेता पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा तो दर्ज किया है, लेकिन लव जिहाद के एंगल से कार्रवाई नहीं कर रही है.
सीएसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि इस घटना के संबंध में महिला थाने को मिली शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि शिकायत के आधार सौरभ उर्फ अरबाज के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. मिली शिकायत के आधार पर यह जबरन संबंध बनाने से जुड़ा मामला है, लेकिन जांच में लव जिहाद से जुड़ा कोई मामला सामने आता है तो उस पर भी कानूनी रुप से कार्रवाई की जाएगी.
सीएसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि युवक और युवती ग्रामीण क्षेत्र में एक दूसरे के आसपास के रहने वाले हैं. वह पढ़ाई के लिए दमोहा आते जाते थे. बस में आने जाने के दौरान दोनों एक दूसरे के संपर्क में आए हैं. उन्होंने कहा कि शिकायत के आधार पर आरोपी के जरिये मौके का फायदा उठाकर गलत काम किया गया है. तिवारी ने बताया कि आरोपी युवक वर्तमान में पुलिस की हिरासत में है, जिससे पूछताछ जारी है.
ये भी पढ़ें: CMO की हरकत पर आग बबूला हुए कांग्रेस MP इमरान मसूद, फोन पर लगाई क्लास: VIDEO