Dehradun: शादी में जा रहे मुस्लिम परिवार पर हमला, पुलिस का सांप्रदायिक एंगल से इंकार
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2742771

Dehradun: शादी में जा रहे मुस्लिम परिवार पर हमला, पुलिस का सांप्रदायिक एंगल से इंकार

Uttarakhand Crime News: उत्तराखंड की राजधानी में दो समुदाय के बीच लड़ाई हो गई, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल रही है. इसमें दावा किया गया है कि मुस्लिम समुदाय पर बहुसंख्यक समाज के लोगों धर्म के आधार पर हमला कर दिया. इस वीडियो को लेकर अब पुलिस ने स्पष्टीकरण जारी किया है.

शादी में जा रहे मुस्लिम फैमिली पर हमला
शादी में जा रहे मुस्लिम फैमिली पर हमला

Uttarakhand News Today: उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में मुस्लिम समुदाय के साथ हिंसा की घटनाएं बढ़ गई हैं. पहाड़ी राज्य उत्तराखंड की राजधानी में रविवार (4 मई) को मुस्लिम समुदाय के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. 

बताया जा रहा है कि बहुसंख्यक समाज के कुछ दबंगों ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से मारपीट की, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया. पुलिस ने इसे धार्मिक आधार पर या धर्म पूछने के बाद हुई लड़ाई से इंकार किया है. वीडियो में एक घायल व्यक्ति को भी हिंदू मुस्लिम की लड़ाई की बात से इंकार करते हुए सुना जा सकता है.

दरअसल, यह घटना उस समय की है, जब देहरादून के बंजारावाला में एक पतली सड़क पर गाड़ी फंस गई, जिससे मौके पर जाम लग गया. इसी दौरान सड़क पर खड़े बहुंख्यक समाज के लोगों ने गाड़ी में बैठे लोगों से बहस हो गई. देखते-देखते दोनों पक्षों में हाथापाई होने लगी. इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने चाकू से हमला कर दिया, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर फैलाई जा रही अफवाह का देहरादून पुलिस ने खंडन किया है. पुलिस के मुताबिक, यह घटना बीते गुरुवार (1 मई) की है. दो अलग-अलग समुदाय के लोगों के बीच हुई मारपीट को पुलिस ने रोड रेज की घटना बताई है. 

देहरादून पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि बीते 1 मई को पटेल नगर थाना क्षेत्र के बंजारावाला में एक गाड़ी फंस गई थी, जिसकी वजह से उस सड़क पर भारी जाम लग गया. उन्होंने बताया कि इस दौरान गाड़ी में बैठे लोगों की सड़क पर खड़े कुछ लोगों से विवाद हो गया, जिसमें मारपीट हो गई.

पुलिस ने आगे बताया कि इस घटना की सूचना मिलते ही फौरन पटेल नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दोनों समुदाय के लोगों के अस्पताल में भर्ती कराया. सीनियर पुलिस अधिकारी के मुताबिक, दोनों पक्षों की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर पटेल नगर थाने में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.  

पुलिस का कहना है कि विशेष समुदाय के लोग परिवार के साथ शादी में जा रहे थे, तभी उनकी गाड़ी अचानक खराब हो गई. सड़क पर खड़ी होने की वजह से मौके पर जाम लग गया. जिसको लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई है. पुलिस ने विवाद में किसी भी धार्मिक एंगल होने की बात से इंकार किया है. फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई करने में जुटी है.

ये भी पढ़ें: Agar Malwa: चोरी की शक में मुस्लिम शख्स की पीट- पीटकर हत्या; लाश जलाने की कोशिश

 

TAGS

Trending news

;