Delhi: बीजेपी नेता ने धर्म पूछकर मुस्लिम टेक्नीशियनों को भगाया, कहा- 'हिंदू भेजो'
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2737169

Delhi: बीजेपी नेता ने धर्म पूछकर मुस्लिम टेक्नीशियनों को भगाया, कहा- 'हिंदू भेजो'

BJP Leader Discriminated Muslim Technicians: दिल्ली में बीजेपी नेता के जरिये दो मुस्लिम युवकों के साथ भेदभाव की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. बीजेपी नेता पार्टी में जिला सह-संयोजक है. उनके इस दुर्व्यवहार की वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

बीजेपी नेता ने धर्म पूछकर मुस्लिम टेक्नीशियन को भगाया
बीजेपी नेता ने धर्म पूछकर मुस्लिम टेक्नीशियन को भगाया

Delhi News Today: देश में हालिया कुछ दिनों में मुस्लिम समुदाय को उनके धर्म के आधार पर लगातार निशाना बनाया जा रहा है. इसी तरह का एक मामला दिल्ली में देखने को मिला है. जहां भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ने मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखने वाले दो एसी टेक्नीशियनों को उनकी धर्म की वजह से काम कराने से इंकार कर दिया. 

दोनों मुस्लिम टेक्नीशियनों को ऑनलाइन सेवाएं देने वाली कंपनी अर्बनक्लैप ने भेजा था. दरअसल, अर्बनक्लैप घर बैठे लोगों को हाउस और ब्यूटी सर्विस देती है. बीजेपी नेता देवमणि शर्मा ने ऑनलाइन इसी कंपनी के जरिये एसी की मरम्मत कराने के लिए टेक्नीशियन बुक किया था. मौके पर पहुंचे दोनों टेक्नीशियनों का धर्म जानकर बीजेपी नेता भड़क गया. 

बीजेपी नेता के रवैये पर उठ रहे सवाल

सियासत में छपी खबरों के मुताबिक, देवमणि शर्मा भारतीय जनता पार्टी का दिल्ली में जिला सह-संयोजक है. दिल्ली और केंद्र की सत्ता में काबिज और दुनिया की सबसे बड़ी पार्टियों में शुमार भारतीय जनता पार्टी के नेता के इस रवैये से कई तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी नेता देवमणि शर्मा ने एसी ठीक कराने अर्बनक्लैप से ऑनलाइन टेक्नीशियन बुक कराया था. इसके बाद कंपनी ने दो युवकों को देवमणि शर्मा के घर भेजा. दोनों टेक्नीशियन जब बीजेपी नेता देवमणि शर्मा के घर पहुंचे तो उन्होंने सबसे पहले उनका नाम पूछा, धर्म की पुष्टि होने पर उन्हें 

बीजेपी नेता देवमणि शर्मा की यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसमें उन्हें मुस्लिम टेक्नीशियन से उनके धर्म के बारे में पूछते हुए साफ सुना जा सकता है और उनकी जगह पर किसी हिंदू टेक्नीशियन को भेजने को कह रहे हैं. बीजेपी नेता देवमणि शर्मा से जब टेक्नीशियन दरवाजे पर कहते हैं कि वो एसी ठीक करने के लिए आए हैं.

बीजेपी नेता ने क्या कहा?

इस पर देवमणि शर्मा दोनों टेक्नीशियन से नाम पूछते हैं. मुस्लिम नाम होने पर बीजेपी नेता शर्मा भड़क जाते हैं. उन्होंने टेक्नीशियनों से पूछा, "दोनों मुस्लिम हो." धर्म की पुष्टि होने पर देवमणि शर्मा कहते हैं कि "तुम्हारे से काम नहीं कराना है. कोई हिंदू हो, उसे भेजो." बीजेपी नेता के इस रवैये से निराश होकर दोनों टेक्नीशियन वापस लौट जाते हैं. 

UrbanClap ऐप में किसी भी सेवा को बुक करते समय प्रोफेशनल का नाम पहले से ही दिखाई देता है. दोनों मुस्लिम टेक्नीशियन को बुलाकर इस तरह से धर्म के आधार पर उनके साथ दुर्व्यवहार करना, बीजेपी नेता देवमणि शर्मा के मंशा पर सवाल खड़े करता है. इस घटना की वीडियो वायरल होने पर लोगों ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. 

मुस्लिमों के खिलाफ बढ़ी हिंसा

धर्म के नाम पर मुस्लिमों के साथ हिंसा और दुर्व्यवहार का यह पहला मामला सामने नहीं आया है. 28 अप्रैल को वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देख रहे रेहान नाम के युवक से उसका धर्म पूछने के बाद पिटाई की गई. इसी तरह अलीगढ़ के एक मुस्लिम नाबालिग छात्र से हिंदूवादी संगठन के लोगों ने पकड़कर जबरन पाकिस्तान के झंडे पर पेशाब कराया और उसकी पिटाई की गई. इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. 

मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam

 

TAGS

Trending news

;