Okhla Demolition: देश की राजधानी दिल्ली के ओखला इलाके में अब बुलडोजर चलने की तैयारी हो रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, अतिक्रमण हटाने के प्लान को आखिरी रूप दे दिया है.
Trending Photos
Delhi News: साउथ दिल्ली एमसीडी ने ओखला में कई जगहों से अतिक्रमण हटाने के प्लान को अंतिम रूप दे दिया है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक देश की राजधानी के अलग-अलग हिस्सों पर अवैध कब्जों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन की दस्तक अब साउथ दिल्ली के ओखला विधानसभा इलाके में भी सुनाई दे रही है.
ओखला विहार, जौहरी फार्म, जसोला और बिहार में मौजूद झग्गियों को हटाने के बाद अब मदनपुर खादर, सरिता विहार और श्रम विहार में अतिक्रमण हटाने के लिए 25 मई के बाद किसी भी दिन इन जगहों पर बुलडोजर गरज सकता है. सूत्रों के मुताबिक, शाहीन बाग में भी अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई भी संभव है.
उधर, कोर्ट के आदेश पर ओखला गांव के बाजार में सड़क काटकर बनाई गई तीन मंजिला इमारत को ढहा दिया गया है. अवैध निर्माण की यह एक असामान्य घटना है. लगभग 21 घरों वाली एक बाज़ार सड़क, पहले इसे बंद कर दिया गया, जिससे निवासियों का हवा-पानी बंद हो गया और कुछ वक्त के बाद सड़क पर तीन मंजिला इमारत बना दी गई. स्थानीय लोगों के मुताबिक निर्माण का काम आधी रात को किया गया.
उधर, जामिया नगर के रहने वाले लगातार बुलडोजर की आवाज से डरे हुए हैं. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर डीडीए और दिल्ली सरकार को तीन महीने के भीतर करीब चार बीघे जमीन पर अवैध निर्माण हटाना है. सूत्रों के मुताबिक अवैध इमारतों की पहचान के लिए जल्द ही सर्वे शुरू किया जाएगा. विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक, अदालती मामलों के अलावा साउथ दिल्ली एमसीडी ने अतिक्रमण, सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे वाले इलाकों की पहचान कर ली है, सिर्फ कार्रवाई की तारीख तय होनी बाकी है. इस कार्रवाई से लोगों को भारी नुकसान होने की उम्मीद है.