Gaza News: 24 घंटों में 18 लोगों की भूख से मौत; बदतर होते जा रहे गाजा के हालात
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2851592

Gaza News: 24 घंटों में 18 लोगों की भूख से मौत; बदतर होते जा रहे गाजा के हालात

Gaza News: गाजा में भुखमरी से हालात संजीदा बने हुए हैं. पिछले 24 घंटों में 18 लोगों की मौत भूख से हुई है. इनमें ज्यादातर बच्चे शामिल हैं. उधर इजराइल ने 115 फिलिस्तीनियों की हत्या कर दी है.

Gaza News: 24 घंटों में 18 लोगों की भूख से मौत; बदतर होते जा रहे गाजा के हालात

Gaza News: गाजा में हालात संजीदा होते जा रहे हैं, अगर सीजफायर नहीं हुआ तो दिक्कतें और बढ़ सकती हैं. ग़ाज़ा हेल्थ मिनिस्ट्री ने जानकारी दी है कि पिछले 24 घंटे में 18 लोगों की मौत सिर्फ भूख से हुई है. इसके साथ ही इज़राइली सेना ने ग़ाज़ा में कम से कम 115 फिलिस्तीनियों को मार डाला है, जिनमें 92 लोग वो थे जो मदद (राहत सामग्री) पाने की कोशिश कर रहे थे. इस अटैक में 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

गाज़ा में भुखमरी चरम पर

गाजा में भुखमरी चरम पर पहुंच चुकी है. बच्चों की मौतें भूख की वजह से हो रही हैं. हेल्थ मिनिस्ट्री के अधिकारियों ने कहा कि पिछले 24 घंटे में एक छह हफ्ते के नवजात और तीन अन्य बच्चों की मौत भूख से हो चुकी है. अब यह युद्ध के 21 महीने में ऐसा समय है जब भुखमरी और कुपोषण की वजह सबसे तेज़ी से लोगों की जानें जा रही हैं.

अस्पताल में तोड़ा दम

हेल्थ ऑफिशियल्स ने बताया कि नवजात बच्चा, यूसुफ अल-सफादी, ग़ाज़ा के उत्तरी हिस्से में एक अस्पताल में भर्ती था, जिसने बीते रोज दम तोड़ दिया है. वहीं 13 साल के अब्दुलहमीद अल-घालबान की मौत साउथ गाज़ा के शहर खान यूनिस के अस्पताल में हुई. अन्य दो बच्चों के नाम पब्लिक नहीं किए गए हैं.

गौरतलब है कि अक्टूबर 2023 से इज़राइल और हमास के बीच जारी युद्ध ने ग़ाज़ा में जीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है. राहत सामग्री की आपूर्ति बाधित है और लाखों लोग भुखमरी की कगार पर हैं.

एक संस्था कर रही है काम

इजराइल ने गाजा में यूएन की खाना देने वाली एजेंसी को बैन कर दिया है. इसकी उसने जीएचएफ नाम की संस्था को यह काम सौंप है, जिसे अमेरिका का समर्थन प्राप्त है. हालांकि, लगातार इल्जाम लगते आ रहे हैं कि खाना लेने के दौरान यहां लोगों गोलियों से भून दिया जाता है. 800 से ज्यादा लोगों को खाना लेने के दौरान या फिर रास्ते में इजराइली सैनिकों के जरिए मौत के घाट उतार दिया गया है.

TAGS

Trending news

;