Gaza: किसी को नहीं बख्श रहा इजराइल, WHO स्टाफ को भी बनाया निशाना
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2850137

Gaza: किसी को नहीं बख्श रहा इजराइल, WHO स्टाफ को भी बनाया निशाना

Gaza News: गाजा में हालात नॉर्मल होने का नाम नहीं ले रहे हैं. इजराइल ने अब WHO के कर्मचारियों को निशाना बनाया है. परिवार के मेंबर्स को हिरासत में ले लिया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.

Gaza: किसी को नहीं बख्श रहा इजराइल, WHO स्टाफ को भी बनाया निशाना

Gaza News: वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने कहा कि सोमवार को गाज़ा के शहर देइर अल-बलाह में उनके स्टाफ रेजिडेंस और मुख्य गोदाम (वेयरहाउस) पर तीन बार हमला हुआ. इससे साफ होता है कि इजराइल किसी को नहीं छोड़ रहा है. आम नागिरक हो या फिर मदद करने वाला स्टाफ सभी उसकी गोलाबारी का निशाना बन रहे हैं.

WHO ने क्या है?

WHO के महानिदेशक टेर्डोस अधानोम घेब्रेयेसस ने बताया कि इस हमले के दौरान WHO के दो कर्मचारी और उनके दो परिवार के मेंबर्स को हिरासत में लिया गया है. इनमें से तीन लोगों को बाद में रिहा कर दिया गया, लेकिन एक कर्मचारी अब भी हिरासत में है.

कई दूसरे कर्मचारियों को बना चुका है निशाना

ये WHO के कर्मचारियों तक सीमित नहीं है. इससे पहले यूएन के कर्मचारियों को भी इजराइल नुकसान पहुंचा चुका है. सैकड़ों पत्रकार इजराइली गोलियों और बमों का निशाना बन चुके हैं. खास बात यह है कि इस पूरे नरसंहार पर मुस्लिम मुमालिक एकदम शांत नजर आ रहे हैं.

देइल अल बलाह में क्यों सेना कर रही है टारगेट

इसी बीच, इजरायली टैंक सोमवार को पहली बार देइर अल-बलाह के साउथ और ईस्टर्न इलाकों में घुस गए. इजरायली सूत्रों के मुताबिक, सेना को संदेह है कि इन इलाकों में बंधक बनाए गए लोग हो सकते हैं, इसलिए यहां सैन्य कार्रवाई की जा रही है.

7 अक्टूबर 2023 को इस जंग का आगाज हमास के इजराइल में घुसकर हमला करने के साथ हुआ था. इसके बाद इजराइल ने गाजा में बमबारी शुरू कर दी थी. जिसमें, अभी तक 59 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, हमास के जरिए इजराइल पर किए गए अटैक में 1200 लोगों की जान गई थी.

GHF बांट रहा है खाना

गाजा में हमलों का सिलसिला GHF के खाना बांटने की जिम्मेदारी संभालने के बाद शुरू हुआ. गाजा ह्यूमेटेरियन फाउंडेशन को इजराइल और अमेरिका के जरिए कंट्रोल किया जाता है. जब से जीएचएफ गाजा में आई है, तब से हमलों की इंटेसिटी में बढ़ोतरी हुई है. सैकड़ों लोगों को खाना लेने के दौरान या फिर रास्ते में इजराइली सैनिकों की गोलियां निशाना बनना पड़ा है.

TAGS

Trending news

;