सोशल मीडिया पर मिली हसीना से प्यार, निकाह के बाद दुल्हन को देख युवक के उड़े होश
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2752425

सोशल मीडिया पर मिली हसीना से प्यार, निकाह के बाद दुल्हन को देख युवक के उड़े होश

Fraud Love Story: उत्तर प्रदेश के हरदोई के रहने वाले एक युवक का प्रेम प्रसंग चर्चा का विषय बना हुआ है. सोशल मीडिया पर युवक की दो साल पहले एक महिला से दोस्ती हुई है और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई. इतना ही नहीं युवक ने प्रेमिका से निकाह भी कर लिया, लेकिन इसके बाद हुए खुलासे से उसकी जिंदगी में उफान आ गया.

 

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Uttar Pradesh News Today: उत्तर प्रदेश से प्रेम प्रसंग का अनोखा मामला सामने आया है. कहते हैं प्यार अंधा होता है और यह जाति, सामाजिक बंधन और रंग रुप को नहीं देखता है. इसी तरह का मामला सीतापुर से आया है, जहां सोशल मीडिया से शुरू हुई एक जोड़े की कहानी शादी तक पहुंच गई, लेकिन अचानक एक खुलासे ने दो प्रेमियों को एक दूसरे से जुदा कर दिया है. 

दरअसल, हरदोई जिले के संडीला का रहने वाला दिलशाद (25) की सोशल मीडिया के जरिए सीतापुर के लहरपुर कस्बे की एक महिला से दो साल पहले बातचीत शुरू हुई. इसके बाद दोनों में फोन कॉल और वीडियो कॉल के जरिए नजदीकियां बढ़ गई और बात शादी तक पहुंच गई. महिला ने कभी भी युवक से आमने-सामने मिलने से परहेज किया और अपनी उम्र भी छिपाई. 

बताया जा रहा है कि महिला अपने प्रेमी दिलशाद से वीडियो कॉल पर बातचीत के दौरान फिल्टर का इस्तेमाल करती थी, इसके अलावा युवक को भेजी गई फोटो में फिल्टर का इस्तेमाल करती थी. इसकी वजह से युवक को महिला की उम्र का जानकारी नहीं हुई. दोनों की मोहब्बत इस कदर परवान चढ़ी कि 14 फरवरी 2025 को युवक अपनी प्रेमिका से निकाह करने के इरादे से लहरपुर पहुंच गया.

फोन पर ही करा दिया निकाह

महिला के जरिये बताए गए पते पर कुछ लोग पहले से मौजूद थे. युवक की मांग के बावजूद लड़की को निकाह से पहले नहीं दिखाया गया. निकाह फोन पर ही करा दिया गया और काजी ने निकाहनामा भी सौंप दिया. जब दुल्हन सामने आई तो युवक के होश उड़ गए, क्योंकि वह 57 साल की महिला थी और दोनों की उम्र में 32 साल का फर्क था. 

निकाह के बाद विदाई को लेकर विवाद खड़ा हो गया. बीते अप्रैल माह में महिला ने एसपी ऑफिस में दिलशाद पर दो लाख रुपये और बाइक मांगने का आरोप लगाया. जवाब में युवक ने महिला और उसके तीन सहयोगियों पर धोखाधड़ी, गिरोह बनाकर जबरन निकाह कराने और पांच लाख रुपये मांगने की शिकायत दर्ज कराई. उसने यह भी आरोप लगाया कि दबाव बनाकर तलाक दिलवाया गया है.

पुलिस ने क्या कहा?

जब यह मामला तूल पकड़ने लगा तो पुलिस अधिकारियों ने मई के पहले हफ्ते में दोनों पक्षों को महिला थाने बुलाया. पुलिस के सामने दोनों पक्षों की तरफ से एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए गए. हालांकि, बाद में दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला कर लिया. इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक इतुल चौधरी ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर उन्हें बुलाकर बातचीत कराई गई. महिला की उम्र युवक से कहीं अधिक थी, इसलिए दोनों ने अलग-अलग रहने पर सहमति जताई है.

ये भी पढ़ें: किसी मस्जिद को नहीं पहुंचाया नुकसान; सोफिया ने पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा को किया बेनकाब

 

TAGS

Trending news

;