Sadhvi Prachi Controversy: बागपत में साध्वी प्राची ने मुस्लिमों पर 'त्यौहार जिहाद' का आरोप लगाते हुए हिंदुओं से राखी और मिठाई मुस्लिम दुकानदारों से न खरीदने की अपील की. चांद-तारे वाली राखियों को जिहाद से जोड़कर बयान दिया, जिससे साम्प्रदायिक सौहार्द को चोट पहुंची है.
Trending Photos
Baghpat News Today: उत्तर प्रदेश समेत कई जिलों में मुस्लिम समुदाय, दक्षिणपंथी विचारधारा वाले नेताओं, बहुसंख्यक समाज के कथित धर्म गुरुओं के निशाने पर हैं. हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची भी अक्सर मुसलमानों को लेकर आपत्तिजनक और विवादित बयान देती हैं. वहीं, एक बार फिर साध्वी प्राची ने मुसलमानो पर लव जिहाद, लैंड जिहाद के बाद अब 'त्यौहार जिहाद' चलाने का आरोप लगाया है.
बुधवार (6 अगस्त) को बागपत पहुंची फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची ने मुस्लिम समुदाय पर कई गंभीर आरोप लगाए. इस दौरान साध्वी प्राची ने कहा कि मुस्लिम जिहादी चांद तारे वाली राखी बनाकर 'त्यौहार जिहाद' फैला रहे हैं. पवित्र सावन माह में मुस्लिम दुकादारों के बायकाट के बाद अब भाई बहन के प्रेम का प्रतीक 'रक्षा बंधन' के त्यौहार पर भी समाज को बांटने वाला बयान दिया.
साध्वी प्राची ने बहुसंख्यक समाज से रक्षा बंधन के त्यौहार पर मुस्लिम समुदाय के दुकानदारों से राख और मिठाई न खरीदने की अपील की. उन्होंने कहा कि राखी एक पवित्र त्यौहार है और इसकी पवित्रता बनाए रखने के लिए जिहादियों से कोई भी सामान ना खरीदा जाए, क्योंकि लव जिहाद, लैंड जिहाद के बाद अब वह 'त्यौहार जिहाद' चल रहे हैं.
फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची ने दावा किया कि उन्हें एक वीडियो मिली है, जिसमें चांद तारों की तस्वीर बनाई गई है. उन्होंने चांद और तारों को मुस्लिम समुदाय से जोड़ते हुए कहा कि रक्षा बंधन पर सिर्फ हिंदू दुकानदारों से सामान की खरीदारी करें.
इस दौरान साध्वी प्राची ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर भी निशाना साधा. रायबरेली में स्वामी प्रसाद मौर्य पर हुए हमले को लेकर जब साध्वी प्राची से सवाल पूछा गया, तो उकसाने वाला और विवादित बयान दिया. साध्वी प्राची ने कहा कि "जो लोग हिंदू और उनके धर्म ग्रंथों पर प्रश्नचिन्ह लगाते हैं और सवाल उठाते हैं, उनको थप्पड़ नहीं बल्कि जूते से स्वागत करना चाहिए."
ये भी पढ़ें: 'अल्लाह को हर पोस्ट का देना होगा हिसाब,' इमामे हरम का सोशल मीडिया यूजर्स को दो टूक