Turkey Boycott: हिन्दुस्तान में चल रहे तुर्की बॉयकॉट अभियान में मुजफ्फरपुर की मुस्लिम कम्युनिटी ने अपना पक्ष सामने रखा है . इस मामले में मुस्लिम समुदाय ने कल जुमे की नमाज के बाद सरकार के सामने आपनी एक बड़ी मांग रखी है. जानें क्या है मांग..
Trending Photos
Turkey Boycott: भारत-पाक में हुई जवाबी कार्रवाई के बाद हिन्दुस्तान की आवाम अब तुर्की बॉयकॉट की मांग कर रही है. इस कड़ी में बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मुस्लिम कम्युनिटी ने सरकार से तुर्की के साथ सभी संबंधो को तोड़ने की मांग रखी है. कल जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के सभी लोगों ने एकसाथ होकर यह अपील की है.
मुजफ्फरपुर के मुस्लिम समुदाय ने जुमे की नमाज के बाद सरकार से अपील की है कि वह तुर्की के साथ सभी तरह के राजनयिक और व्यापारिक संबंध को खत्म कर दें. इसके साथ ही कम्युनिटी ने पाकिस्तान को सैन्य मदद देने के मामले में भी नाराजगी जाहिर की है. कम्युनिटी का कहना है कि हिन्दुस्तान का हर नागरिक चाहे वह मुसलमान हो या फिर हिन्दू, सभी अपने मुल्क के साथ मजबूती से खड़े हैं.
मौलाना की लोगों से अपील
मुजफ्फरपुर के कमरा मोहल्ला मस्जिद के शिया मौलाना और इमाम का कहना है कि इस्लाम में भी सबसे पहले मुल्क है. इस्लाम सिखाता है कि आप जिस मुल्क में रहते हैं , वहां की हिफाजत की जिम्मेदारी आपका कर्तव्य है. हिन्दुस्तान हमारा मुल्क है और हम अपने मुल्क के साथ है. आगे उन्होंने कहा, "तुर्कि देश अगर हमारे दुश्मन देश के साथ है तो उसका बॉयकॉट जरूरी है." मौलाना ने सभी मुसलमानों से अपील भी की है कि वह तुर्की का बॉयकॉट करे और अपने मुल्क को एक साथ होकर सपोर्ट करें.
लोगों की सरकार से मांग
कमरा मोहल्ला के निवासी मोहम्मद बाकर ने कहा, "तुर्की देश भारत का परोक्ष दुश्मन है. सरकार तुर्की के साथ चीन और अजरबैजान से भी अपने तमाम संबंध को खत्म करें, क्योंकि इन्होंने पाक की मदद की थी." इसके अलावा सामाजिक कार्यकर्ता मो. मिर्जा मुशीर ने कहा, "अब वक्त आ गया है कि भारत तुर्की को कड़ा संदेश दें. तुर्की का हर स्तर पर बॉयकॉट जरूरी है. भारत का दुश्मन, हमारा दुश्मन है.
मुजफ्फरपुर के इस पहल से साफ जाहिर होता है कि मुस्लिम कम्युनिटी आतंकवाद के खिलाफ चल रही लड़ाई में भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ें हैं.