एक और पाक राजनयिक की भारत से छुट्टी, 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भी नहीं सुधरा पाकिस्तान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2768031

एक और पाक राजनयिक की भारत से छुट्टी, 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भी नहीं सुधरा पाकिस्तान

Pakistani Diplomat Deported: भारत सरकार ने इसी माह 13 मई को एक पाकिस्तानी राजनयिक को जासूसी करने के आरोप में देश से निष्कासित कर दिया था. इसी तरह का एक और मामला सामने आया है, जिस पर भारत सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए पाकिस्तानी राजनियक को तुरंत देश छोड़ने को कहा है. 

 

दिल्ली स्थित पाकिस्तानी हाई कमीशन
दिल्ली स्थित पाकिस्तानी हाई कमीशन

Delhi News Today: 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है.  नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी हाई कमीशन में मौजूद उसके कर्मचारी लगातार लगातार अनुचित और अवैध सरगर्मियों में शामिल पाए जा रहे हैं. इसकी वजह से भारत सरकार ने एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए कड़ी कार्रवाई की है. 

भारत सरकार ने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी हाई कमीशन में तैनात एक अधिकारी को 'पर्सोना नॉन ग्राटा' घोषित किया है. सरकार के इस आदेश के बाद संबंधित पाकिस्तानी अधिकारी को 24 घंटे के भीतर के भारत छोड़ने को कहा गया है. विदेश मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी अधिकारी पर यह कार्रवाई उसके 'अनुचित आचरण' और 'भारत में अवैध सरगर्मियों में शामिल' होने के चलते की गई है.  

भारत ने सौंपा डिमार्शे

हिंदुस्तान में छपी खबर के मुताबिक, भारत सरकार ने इस संबंध में पाकिस्तान उच्चायोग के प्रभारी डी' अफेयर्स को कड़े शब्दों वाला डिमार्शे (राजनयिक विरोध पत्र) सौंपा है. इसमें भारत सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि पाकिस्तानी हाई कमीशन के सभी अधिकारी अपने राजनयिक विशेष अधिकार (Diplomatic Privileges) का गलत इस्तेमाल न करें और भारत के कानून का सख्ती से पालन करें.

पहले भी हो चुका पाक राजनियक निष्कासित

यह पहला मौका नहीं है जब भारत ने किसी पाकिस्तानी अधिकारी को उसके 'अनुचित आचरण' के लिए निर्वासित किया हो. इससे पहले हाल ही में 13 मई को भी भारत ने एक अन्य पाकिस्तानी राजनयिक को जासूसी के आरोप में देश छोड़ने का आदेश दिया था. इस मामले में भी विदेश मंत्रालय ने कहा था कि पाक अधिकारी अपने राजनयिक पद की मर्यादा के मुताबिक व्यवहार नहीं कर रहा था. 

विदेश मंत्रालय की तरफ से बताया गया था कि उस पाकिस्तानी राजनयिक के खिलाफ पंजाब पुलिस कई मामलों में जांच कर रही थी. पाकिस्तान के राजनयिकों की जासूसी और अनुचित आचरण, भारत की सुरक्षा में सेंध लगाने की नाकाम कोशिश कई तरह के सवाल खड़े करते है. पाकिस्तानी हाई कमीशन में तैनात राजनयिकों के इस रवैये से दोनों देशों के बीच तनाव में इजाफा होने की आशंका है. 

ये भी पढ़ें: लड़की विडियो जारी कर बोली- मैं मर्ज़ी से गई; धर्म रक्षक बोले- नहीं, तुम्हारे साथ लव जिहाद हुआ है!

 

TAGS

Trending news

;