Iran News: ईरान और रूस की नौसेनाएं कैस्पियन सागर में ज्वाइंट प्रैक्टिस कर रही हैं. ये साफ तौर पर संदेश है कि अगर इजराइल के साथ अमेरिका है तो ईरान के साथ रूस खड़ा है.
Trending Photos
Iran News: ईरान और रूस की नौसेनाएं कैस्पियन सागर में ज्वाइंट समुद्री बचाव और सिक्योरिटी प्रैक्टिस CASAREX 2025 करने जा रही हैं. यह प्रैक्टिस सोमवार, 21 जुलाई से शुरू होगी और तीन दिन तक चलेगी. इसका आयोजन ईरानी सेना की नौसेना के उत्तरी बेड़े के जरिए किया जा रहा है. रूस और ईरान के साथ देखकर अमेरिका और इजराइल कुछ खास नजर नहीं आएगा.
इस प्रैक्टिस की थीम "Together for a safe and secure Caspian Sea" है. रूसी नौसेना का जहाज SB738 ट्रेनिंग एरिया में पहुंच गया है और इसका स्वागत ईरान की इस्लामी गणराज्य की नौसेना की यूनिट्स ने किया है. यह जहाज CASAREX 2025 ज्वाइंट्स प्रैक्टिस में भाग लेने आया है.
- ईरानी नौसेना
- इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) की नौसेना
- ईरान की कानून प्रवर्तन कमान (Law Enforcement Command)
- रूसी नौसेना (Russian Navy)
- साथ ही कैस्पियन सागर से लगे अन्य देशों के निरीक्षक (Observers) भी मौजूद रहेंगे.
इस अभ्यास का मकसद कैस्पियन सागर में समुद्री सुरक्षा और बचाव कामों को बेहतर बनाना है. इसके साथ ही इलाकाई देशों के बीच सैन्य सहयोग को मज़बूत करना और आपसी समन्वय और विश्वास बढ़ाना है.