Israel-Hamas War: दोगले हैं इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू? इस बयान ने मचाया बवाल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2824640

Israel-Hamas War: दोगले हैं इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू? इस बयान ने मचाया बवाल

Israel-Hamas War: इजराइल और हमास के बीच सीजफायर प्रस्ताव पर बात की जा रही है. इस बीच प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ऐसा बयान दिया है,  जिससे साफ हो गया है कि वह जंग खत्म करने के बारे में कुछ विचार नहीं कर रहे हैं.

Israel-Hamas War: दोगले हैं इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू? इस बयान ने मचाया बवाल

Israel-Hamas War: इजराइल और हमास के बीच सीजफायर की बात हो रही है. अमेरिका के जरिए प्रस्तावित सीजफायर को इजराइल ने कबूल कर लिया है. लेकिन, हमास का इस मामले में कोई बयान नहीं है आया है. इस सब के बीच इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ऐसा बयान दिया है कि जिससे साफ हो रहा है कि वह जंग रोकने के मूड में बिलकुल नहीं है. 

क्या बोले इजराइली प्रधानमंत्री

बुधवार को इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को पूरी तरह खत्म करने की कसम खाई है. जिससे ये साफ होता दिख रहा है कि इजराइल जंग को रोकने में कोई दिलचस्पी नहीं रखता है. ये सीजफायर तो फौरी तौर पर किया जा रहा है.

ट्रंप के प्रस्ताव पर एक लफ्ज नहीं

नेतन्याहू ने अभी तक अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे पर कोई टिप्पणी नहीं की जिसमें कहा गया था कि इज़राइल ने 60 दिन के संघर्षविराम की योजना को मंजूरी दी है. लेकिन, ट्रंप से अगले हफ्ते वॉशिंगटन में होने वाली बातचीत से पहले नेतन्याहू ने कहा, "हम हमास को उसकी जड़ों से खत्म कर देंगे."

हमास ने क्या कहा?

हमास ने एक बयान में कहा कि वह "नेशनल लेवल पर बातचीत कर रहा है" और कतर व मिस्र के जरिए दिए गए प्रस्तावों पर विचार कर रहा है. लगभग 21 महीने से चल रही इस जंग ने गज़ा पट्टी में दो मिलियन से ज्यादा लोगों के लिए बहुत ही खराब हालात पैदा कर दिए हैं. हाल ही में इज़राइल ने गज़ा में अपने मिलिट्री ऑपरेशन्स को और तेज कर दिया है.

गाजा में बुधवार को 47 लोगों की मौत

गाज़ा की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने बताया कि बुधवार को इज़राइली हमलों में कम से कम 47 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में इंडोनेशियाई अस्पताल के निदेशक मारवान अल-सुल्तान भी शामिल हैं.

ट्रंप के प्रस्ताव पर हमास ने क्या कहा?

राष्ट्रपति ट्रंप ने मंगलवार को हमास से अपील की थी कि वह 60 दिन के सीजफायर को कबूल करे और कहा कि इज़राइल इसके लिए तैयार है. हमास ने कहा कि वह ताजा प्रस्तावों को पढ़ रहा है और "ऐसे समझौते की कोशिश कर रहा है जो हमलों को खत्म करे, इज़राइली सेना की वापसी सुनिश्चित करे और गज़ा के लोगों को तुरंत राहत पहुंचाए."

पिछले साल अक्टूबर में हमास ने 251 बंधक बनाए थे, जिनमें से अब भी 49 गज़ा में हैं. इज़राइली सेना का कहना है कि उनमें से 27 की मौत हो चुकी है. एक फिलिस्तीनी सूत्र ने बताया कि जो नया प्रस्ताव पेश किया गया है, उसमें पिछले प्रस्तावों के मुकाबले कोई बड़ा बदलाव नहीं है, इस प्रस्ताव में 60 दिन का युद्धविराम शामिल है, जिसमें हमास आधे जिंदा बंधकों को रिहा करेगा, और इसके बदले में इज़राइल कई फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ेगा.

TAGS

Trending news

;