Iran से घबराया इजराइल, रक्षा मंत्री ने सेना को दिए खास निर्देश
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2826455

Iran से घबराया इजराइल, रक्षा मंत्री ने सेना को दिए खास निर्देश

Israel News: इजराइल ईरान के साथ जंग होने के बाद से खास एहतियात बरत रहा है. अब रक्षा मंत्री ने इजराइली सेना को खास निर्देश दिए हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.

Iran से घबराया इजराइल, रक्षा मंत्री ने सेना को दिए खास निर्देश

Israel News: इज़राइल ईरान से घबराया हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इजराइली सेना एक प्लान बना रही है ताकि यह साफ किया जा सके कि ईरान फिर से इज़राइल को खतरा न बना सके. इज़राइल के रक्षा मंत्री इस्राइल काट्ज़ ने सीनियर मिलट्री अधिकारियों को ये जानकारी दी है.

ईरान से घबराया इजरइल

उन्होंने कहा कि सेना को तैयार रहना चाहिए, दोनों खुफिया जानकारी इकट्ठा करने और ऑपरेशन्स करने के मामले में. ताकि ईरान को अपनी पहले की ताकत वापस बनाने से रोका जा सके. यह बातें उन्होंने जून महीने में हुए 12 दिन के हवाई युद्ध के बाद कहीं, जिसमें इज़राइल ने ईरानी परमाणु केंद्रों पर हमला किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक इन हमलों में ईरान को भारी नुकसान हुआ था.

ईरान ने क्या कहा?

इस हमले का मकसद था कि ईरान को परमाणु हथियार विकसित करने से रोका जाए. हमले में कई न्यूक्लियर साइट्स को निशाना बनाया गया. ईरान ने हमेशा से इन हथियारों को बनाने से इंकार किया है और कहता है कि उसका परमाणु कार्यक्रम सिर्फ शांति के लिए है. जून 24 को इज़राइल और ईरान ने अमेरिका के मध्यस्थता से एक सीजफायर पर सहमति जताई थी, जिससे लड़ाई खत्म हो गई थी.

13 जून को इजराइल ने ईरान पर हमला किया था. इस हमले में न्यूक्लियर साइंटिस्ट, आर्मी के अधिकारियों और न्यूक्लियर साइट्स को निशाना बनाया गया था. इस हमले के बाद ईरान ने जवाबी हमले किए थे. 

TAGS

Trending news

;