Kaushambi NEWS: उत्तर प्रदेश के कौशांबी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपनी बूढी मां का सिर पत्थर से कुचल दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी जाहिद का मां के साथ छोटी सी बात पर विवाद हुआ था.
Trending Photos
Kaushambi NEWS: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक कलुगी बेटे ने मामूली सी बात पर अपनी मां की हत्या कर दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी ने अपनी मां के सिर को पत्थर से कुचला और मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और और आरोपी बेटी की तलाश शुरू कर दी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये मामला मंझनपुर कोतवाली इलाके के सोनारान का पुरवा की है. जहां स्वर्गीय शहजादे की पत्नी मेहरुन्निशा की एक छोटी से बात पर नोकझोक हो गई. दरअसल, मां ने अपने बेटे ज़ाहिद से खिड़की का पर्दा हटाने के लिए कहा था. इसी बात पर दोनों में बहस हो गई और आरोपी ने अपनी मां के सिर पर पत्थर से वार कर दिया.
25 साल के आरोपी के इस वार से मां बुरी तरह से घायल हो गई और उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां उसने दम तोड़ दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोप ज़ाहिद मौके से फरार हो गया. जिसके बारे में अभी तक कुछ जानकारी नहीं मिल पाई है.
झनपुर कोतवाली पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस ने बताया कि उन्होंने आरोपी जाहिद के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उसकी तलाश की जा रही है. उन्होने बताया कि वह घटना को अंजाम देने के बाद से ही फरार चल रहा है और पुलिस लगातार उसे ढूंढने की कोशिश कर रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी के पिता की मौत हो चुकी है, वह अपनी मां के साथ रहता था.