'भारत में अल्पसंख्यक हैं सुरक्षित,' किरेन रिजिजू बोले- 'दुनिया में न जाए...'
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2694333

'भारत में अल्पसंख्यक हैं सुरक्षित,' किरेन रिजिजू बोले- 'दुनिया में न जाए...'

Kiren Rijiju in Minority Commissions Conference: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कल राज्य अल्पसंख्यक आयोगों के राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत में दुनिया की सबसे अधिक अल्पसंख्यक आबादी है.

 

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू

New Delhi News Today: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने मंगलवार (26 मार्च) को कहा कि भारत में अल्पसंख्यक सुरक्षित हैं और इसके विपरीत झूठी बातों का खंडन किया जाना चाहिए. इस मौके पर उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अल्पसंख्यक समुदाय राष्ट्र निर्माण में बड़ी भूमिका निभाते रहेंगे. 

किरेन रिजिजू राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (एनसीएम) के जरिये आयोजित राज्य अल्पसंख्यक आयोगों के राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इस मौके सम्मेलन को संबोधित करते हुए किरेन रिजिजू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने का आह्वान किया है. 

'देश में मुसलमानों की आबादी इंडोनेशिया से अधिक'

केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "इस प्रयास में अल्पसंख्यक समुदायों का योगदान महत्वपूर्ण होना चाहिए. अल्पसंख्यक समुदायों ने पहले भी राष्ट्र निर्माण में बड़ा योगदान दिया है और आगे भी देते रहेंगे." उन्होंने कहा कि हाल में सऊदी अरब (हज सम्मेलन के लिए) की यात्रा के दौरान लगभग 80 देशों के मंत्री मौजूद थे और इंडोनेशिया के एक मंत्री ने कहा कि उनके देश में सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी है. 

किरेन रिजिजू ने कहा, "मैंने कहा कि जब जनगणना की जाएगी तो शायद भारत में मुसलमानों की आबादी इंडोनेशिया से अधिक हो सकती है, लेकिन हमारे पास सटीक संख्या नहीं है." उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के कारण 2021 की जनगणना नहीं कराई जा सकी. इस दौरान किरेन रिजिजू ने आगे कहा कि भारत में अल्पसंख्यक सुरक्षित हैं और देश संविधान से चलता है.

कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "भारत अपने देश में रहने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का न सिर्फ संरक्षण करता है बल्कि उन्हें विकास की मुख्यधारा में जोड़कर साथ लेकर आगे बढ़ता है." रिजिजू ने कहा कि इस पर हम सभी को गर्व है. 

केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने कहा, "हम सब इसी देश के वासी हैं. इसलिए सबका साथ, सबका विकास के नारे के साथ आगे बढ़ना है." उन्होंने कहा, "अभी रमजान का महीना चल रहा है. जब मैं इफ्तार पार्टी में गया तो हमने संदेश दिया कि भाईचारे के संदेश को हमेशा आगे लेकर चलना है." 

'भारत में हैं सबसे अधिक अल्पसंख्यक'

रिजिजू ने कहा, "मुस्लिम, सिख, बौद्ध, जैन, सिख और क्रिश्चियन समेत सभी धर्मों के लिए क्या करना है, इसकी हमने एक योजना बनाई है. किस जगह पर हमें कितना हस्तक्षेप करना है, जहां जरूरत है. यह भी हमने सोचा है." उन्होंने कहा, "भारत सरकार की योजनाएं सबके लिए हैं. इसमें धर्म जाति नहीं देखा जाता है, यह सबके लिए हैं."

केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने कहा, "दुनिया के 6 धर्मों को लेकर भारत में दुनिया का सबसे अधिक अल्पसंख्यक निवास करते हैं. देश बड़ा है तो हमारी जिम्मेदारी भी बड़ी है. इसलिए हमारा यह फर्ज बनता है कि एक दूसरे से जुड़कर रहें और दुनिया गलत संदेश ना जाए."

TAGS

Trending news

;