नौचंदी मेले में महिला पुलिस पर की गंदी टिप्पणी; फिर पुलिस ने कराई परेड, माफी मांगते दिखे आरोपी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2818586

नौचंदी मेले में महिला पुलिस पर की गंदी टिप्पणी; फिर पुलिस ने कराई परेड, माफी मांगते दिखे आरोपी

UP Crime News: मेरठ के मशहूर नौचंदी मेले की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही थी, जिसमें कुछ नौजवान महिला पुलिसकर्मियों के साथ आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे थे. इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद बड़ी कार्रवाई की है. हालिया घटना को देखते हुए पुलिस ने मेले की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. 

 

माफी मांगते दोनों आरोपी
माफी मांगते दोनों आरोपी

Meerut News Today: उत्तर प्रदेश के मेरठ में नौचंदी मेला क्षेत्र में महिला पुलिसकर्मियों पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अमन सैफी और समीर सैफी के रूप में हुई है. दोनों आरोपी जाकिर कॉलोनी के रहने वाले हैं.

इन दोनों ने वर्दी में महिला पुलिसकर्मियों का एक वीडियो बनाया और उस पर आपत्तिजनक टिप्पणी. इसके तुरंत बाद उन्होंने यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो वायरल हो गई. हिंदू संगठनों को जब इसमें समुदाय विशेष के नौजवानों के शामिल होने की बात पता चली, तो वह भड़क गए. 

हालांकि, हिंदू संगठनों की मांग से पहले ही सभी वर्गों के लोगों ने आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग करने लगे थे. इस मामले में हिंदूवादी नेता सचिन सिरोही ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी. पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की अलग-अलग धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था. 

मामले की गंभीरता को देखते हुए मेरठ रेंज के उप महानिरीक्षक (DIG) के आदेश पर जांच शुरू की गई. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और इसके बाद पुलिस स्टेशन में आरोपियों से उठक-बैठक कराई गई. बाद में उन्होंने कान पकड़कर माफी मांगी और वादा किया कि वे महिलाओं को अपनी मां और बहन जैसा मानेंगे. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नौचंदी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में आरोपियों को लंगड़ाते हुए भी देखा गया. इस संबंध में सिटी एसपी आयुष विक्रम सिंह ने कहा, "एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें कुछ नौजवान नौचंदी मेला क्षेत्र में महिला पुलिसकर्मियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए देखे गए थे." उन्होंने बताया कि "मामले में संज्ञान लेते हुए सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद आरोपियों की पहचान कर, दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 

सिटी एसपी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि इस मामले का मुख्य आरोपी आदिल फरार है. उन्होंने बताया कि फिलहाल गिरफ्तार दोनों आरोपियों अमन और समीर को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा. आदिल को गिरफ्तार करने के लिए दो पुलिस टीमें बनाई गई हैं और उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

TAGS

Trending news

;