Salman Khan को बेचूंगा बकरा, मोहम्मद (स.अ) का नाम लिखा बकरा वायरल; Video
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2786413

Salman Khan को बेचूंगा बकरा, मोहम्मद (स.अ) का नाम लिखा बकरा वायरल; Video

UP News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में बकरे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस बकरे के शरीर पर मोहम्मद (स) का नाम लिखा हुआ है. पढ़ें पूरी खबर

Salman Khan को बेचूंगा बकरा, मोहम्मद (स.अ) का नाम लिखा बकरा वायरल; Video

UP News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में इस बार बकरीद से पहले एक खास बकरा लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. वजह है उस बकरे के शरीर पर अरबी अक्षरों में ‘मोहम्मद’ (स.अ) नाम बना हुई है. जिसकी वजह से लोग इसे खूब देखने के लिए आ रहे हैं. लोग इसे अल्लाह की तरफ से एक निशानी मान रहे हैं.

ईद उल अज़हा पर अनोखा बकरा

यह अनोखा बकरा कड़ाधाम कोतवाली क्षेत्र के अहमदगंज गांव निवासी सफील अहमद के घर पला है. बकरे के शरीर पर मोहम्मद नाम जैसी आकृति देखकर लोग इसे कुदरत का करिश्मा बता रहे हैं. सफील अहमद ने बताया कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनका बकरा इतनी सुर्खियां बटोर लेगा.

मश्हूर हस्ती को बेचेंगे बकरा

सफील ने बताया कि बकरीद से पहले इस बकरे को देखने और खरीदने के लिए दूर-दराज़ से लोग अहमदगंज गांव पहुंच रहे हैं. कई लोग इसे सिर्फ देखने के लिए आ रहे हैं तो कई खरीदने की पेशकश भी कर चुके हैं. लेकिन सफील का कहना है कि वह इस बकरे को सलमान खान जैसी किसी मश्हूर हस्ती को बेचेंगे

सोशल मीडिया पर बकरे की वीडियो वायरल

स्थानीय लोगों के अलावा सोशल मीडिया पर भी इस बकरे की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं.  बकरे के मालिक सफील अहमद का कहना है, "इस बकरे को खुद कुदरत ने एक खास पहचान दी है. लोग इसे देखने आ रहे हैं और कई खरीदार भी सामने आए हैं."

हर साल अच्छी कीमत पर बिकते हैं ऐसे बकरे

बता दें, हिंदुस्तान में 7 जून को ईद-उल-अजहा का त्योहार मनाया जाएगा. त्योहार में केवल 2 दिन बाकि रह गए हैं. ऐस में देखना होगा कि इस बकरे की क्या कीमत तय की जाती है. हर साल ऐसे बकरों को अच्छी खासी कीमत पर बेचा जाता है.

TAGS

Trending news

;