Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनजर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पूर्व एमएलए जेल में मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा था. इस फोन को पहुंचाने में उसके समधी ने उसकी मदद की थी.
Trending Photos
Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में ज़िला कारागार में बंद पूर्व विधायक शाहनवाज राणा की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दरअसल शाहनवाज के पास से मोबाइल बरामद हुआ है, जिसके बाद उनके समधी और बिजनौर के बढापुर के पूर्व विधायक मोहम्मद गाजी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने एक लंबी पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया है.
गाज़ी पर आरोप है कि उसने अपने नौकर आमिर की आईडी का गलत तरीके से इस्तेमाल किया और एक सिम निकलवाया. उसने ये सिम जेल में बंद शाहनवाज राणा को पहुंचा दिया. जब शाहनवाज के पास फोन बरामद हुआ तो पूरी सच्चाई सामने आई. पुलिस ने गाजी से घंटो पूछताछ की और गिरफ्तारी कर ली. आज उसे कोर्ट में पेश किया जाना है.
शाहनवाज राणा जीएसटी चोरी के मामले में जेल में हैं. इसके अलावा उनपर और उनके बेटे पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. शाहनवाज के पास फोन मिलने के बाद जेलर ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. सिम की जांच की गई तो पता लगा कि वह आमिर नाम से लिया गया है, जो सराय शेरकोट का रहने वाला है और गाजी का नौकर है. इस कार्रवाई के बाद हेड वॉर्डन को निलंबित कर दिया गया है और चार जेल गार्ड्स के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने जानकारी दी है कि गाजी के पास उसके नौकर की आईडी पहले से ही थी, जिसका इस्तेमाल करके उन्होंने सिम निकलवाया है. कुछ वक्त तक उसके परिवार ने उसे इस्तेमाल किया और फिर शाहनवाज को उसे भेज दिया गया. गाजी के नौकर को इस बात की कोई जानकारी नहीं थी. ंफिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और आज कोर्ट में उसे पेश करना है.